Friday, June 29, 2018

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' का दमदार टीजर रिलीज़

film mulk teaser release see rishi kapoor and taapsee pannu powerful acting
ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ' मुल्क' का टीजर रिलीज़ हो गया है। इस दमदार टीजर को देखने के बाद आपका भी ट्रेलर और फिल्म के रिलीज़ को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगा। टीजर को देखकर ही आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि '102 नॉटआउट' के बाद एक बार फिर आपको 'मुल्क' के जरिए ऋषि कपूर की दमदार ऐक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म में ऋषि कपूर एक आरोपी और तापसी पन्नू उनकी वकील के रोल में दिखाई देंगी।

टीजर के शुरुआत में यह बताया जाता है कि फिल्म की कहानी बनारस शहर की है और यह फिक्शन न होकर एक सच्ची कहानी पर आधारित है। इसके बाद धीरे-धीरे कहानी आपके सामने आती है। ऋषि कपूर एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिस पर देशद्रोही होने का आरोप लगा है। इन आरोपों के बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। लोग उन्हें पाकिस्तान जाओ जैसे ताने सुनाते हैं। तापसी पन्नू फिल्म में ऋषि की वकील बनी हैं।

rishi-kapoor-mulk
अमिताभ और ऋषि कपूर ने डायरेक्टर को जमकर फटकारा
Loading
X

फिल्म में ऋषि कपूर के किरदार का नाम मुराद अली मोहम्मद है। वहीं तापसी पन्नू के किरदार का नाम आरती मोहम्मद है। फिल्म की टैग लाइन है, 'मुल्क- जब खुद आपके अपने आपको अस्वीकार कर देते हैं।'

मुल्क काग़ज़ पे नक़्शे की लकीरौं से नहीं बँटता - Aarti Mohammed #MulkTeaser: https://t.co/cg5vwLSGf0… https://t.co/LfQ3n0dl7B

— taapsee pannu (@taapsee) 1530253952000

फिल्म के टीजर में मुराद अली मोहम्मद कहता है कि वह देशद्रोही नहीं है, लेकिन खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए उसे कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ती है। इस लड़ाई में आरती, मुराद अली का साथ देती दिखती है। टीजर का एंड तापसी पन्नू के दमदार डायलॉग से होता है, जिसमें वह कहती हैं, ' एक मुल्क कागज़ों पर नक्शों की लकीरों से नहीं बंटता सर। मुल्क बंटता है रंग से, भाषा से, धर्म से और जात से'।

rishi-kapoor-mulk
ऋषि कपूर की गलती पर नीतू कपूर ने मांगी माफी
Loading
X

'मुल्क' की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ और बनारस में की गई है। यह फिल्म 3 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment