65 वर्षीय ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, यह उचित समय है जब रणबीर और उनके बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी को शादी के बारे में सोचना चाहिए। बेस्ट फ्रेंड्स! तुम दोनों के लिए अभी शादी करना कैसा रहेगा? उचित समय। आपको बता दें कि रणबीर कपूर इस समय आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। इससे पहले वह कटरीना और दीपिका के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं।
Best friends!How about you both getting married now? High time! https://t.co/DnWEmN8nI7
— Rishi Kapoor (@chintskap) 1530344431000
ऋषि कपूर जल्द ही तापसी पन्नू के साथ फिल्म मुल्क में नजर आने वाले हैं। इसका टीजर भी रिलीज हो गया है। वहीं, अयान मुखर्जी इस समय अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में बिजी हैं। इस फिल्म को करण जौहर का धर्मा प्रॉडक्शन प्रड्यूस कर रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। अयान इससे पहले रणबीर के साथ 'वेक अप! सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' में नजर आ चुके हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment