Friday, June 29, 2018

'संजू': इस ऐक्टर ने रणबीर स्टारर फिल्म में निभाया है डबल रोल

this actor played double role in ranbir kapoor starrer film sanju
इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जा रही ' संजू' आज रिलीज हो चुकी है। राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' की इस समय इंटरनेट से लेकर हर कहीं चर्चा है। बता दें, ऐक्टर संजय दत्त पर बनी इस बायॉपिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। इसके साथ ही फिल्म को फिल्म आलोचकों के साथ ही ट्विटर पर फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा कई बेहतरीन ऐक्टर्स ने भी काम किया है।

दर्शकों को इस फिल्म में परेश रावल और मनीषा कोईराला जैसे मजे हुए ऐक्टर्स के अलावा दिया मिर्जा, सोनम कपूर, विकी कौशल, अनुष्का शर्मा, जिम सरब, बोमन ईरानी और अदिति सेइया जैसे ऐक्टर्स नजर आएंगे। ऐसे इस फिल्म में एक ऐक्टर हैं जो डबल रोल करते नजर आए हैं। हालांकि, उस स्टार का किरदार फिल्म में दिलचस्प मोड़ लाता है। ऐसे हम आपका मजा किरकिरा नहीं करना चाहते हैं, फिल्म देखकर आपको समझ आ जाएगा कि हम किसी बात कर रहे हैं। चलिए, अगर आप से फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो रहा है तो वह ऐक्टर और कोई नहीं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के पसंदीदा ऐक्टर बोमन ईरानी हैं।

पढ़ेंः जानें, 'संजू' देखकर क्या बोल रहे फिल्मी सितारे

जी हां, फिल्म में बोमन आपको दो एकदम अलग किरदारों में नजर आएंगे। एक रोल में वह सोनम कपूर के पिता बने हैं तो दूसरे में थोड़ा ट्विस्ट है। दरअसल इस फिल्म के अंदर एक और फिल्म है। असल में, 'संजू' में फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का भी जिक्र आता है और उसमें बोमन ईरानी डॉ. अस्थाना के रूप में दिखे हैं। मेकर्स की ओर से फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में बोमन को लेकर फिल्माये गए सीन्स बिना किसी बदलाव के यूज कर लिए गए हैं। और इस तरह से फिल्म में बोमन को डबल अवतार में देखना वाकई दर्शकों के लिए मजेदार रहनेवाला है।

रिव्यूः जानिए, कैसी है संजय दत्त की फिल्म 'संजू'

sanjufilm1
देखिए, संजू फिल्म का पब्लिक रिव्यू
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment