Saturday, June 23, 2018

इरफान से मिलने पहुंचे थे शाहरुख, अपने लंदन वाले घर की सौंपी थीं चाब‍ियां!

shah rukh khan was rushed to help ailing irrfan khan and handed him the keys of his london house
जब से ऐक्‍टर इरफान खान की सेहत से जुड़ी खबर आई, उनके फैंस गहरे सदमे में हैं। बाद में पता चला क‍ि इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है ज‍िसके इलाज के ल‍िए वह लंदन चले गए। इरफान अपने पर‍िवार के साथ अभी भी लंदन में हैं ताकि वह इस भयानक बीमारी से ठीक हो सकें।

हाल ही में ऐक्‍टर ने एक नोट जारी क‍िया था जो इस लड़ाई को बहादुरी से लड़ने के बारे में था। बता दें, लंदन जाने से कुछ द‍िनों पहले इरफान की पत्‍नी सुतापा ने ऐक्‍टर के करीबी दोस्‍तों में से एक और बॉल‍िवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान को फोन क‍िया था।

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहे इरफान बोले, 'नतीजे की चिंता किए बगैर हथियार डाल दिए'

र‍िपोर्ट्स के मुताबिक, फोन पहुंचने के बाद शाहरुख मिलने के ल‍िए इरफान के घर पहुंचे थे और फैमिली के साथ करीब 2 घंटे तक साथ रहे थे। यही नहीं, जाने से पहले उन्‍होंने इरफान को अपने लंदन वाले घर की चाब‍ियां भी सौंपीं।

शाहरुख के ऐसा करने से अभ‍िभूत होकर इरफान और उनकी फैमिली ने खुशी-खुशी ऐक्‍टर के घर की चाब‍ियां स्‍वीकार कीं। शाहरुख ने ऐसा इसल‍िए क‍िया ताकि इरफान और उनके पर‍िवारवालों को घर जैसे माहौल का एहसास हो।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment