Saturday, June 23, 2018

फीफा वर्ल्ड कप: जीत की लय कायम रखने उतरेगा बेल्जियम

fifa world cup belgium want to continue its winning  pace against tunisia
मॉस्को
रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण में जीत के साथ आगाज करने वाली बेल्जियम शनिवार को ग्रप जी के अपने दूसरे मुकाबले में ट्यूनीशिया के खिलाफ जीत की लय कायम रखना चाहेगा। बेल्जियम ग्रुप स्तर में तीन अंकों के साथ सबसे ऊपर है, वहीं ट्यूनीशिया पहले मैच में मिली हार के कारण तीसरे स्थान पर है। स्पार्ताक स्टेडियम में शाम 5.30 बजे खेले जाने वाले इस मैच में अगर बेल्जियम जीत दर्ज करने में कामयाब होता है, तो वह प्री-क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लेगा।

बेल्जियम ने अपने पहले मैच में पनामा को 3-0 से हराया था, वहीं ट्यूनीशिया को इंग्लैंड से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ट्यूनीशिया के लिए सबसे मुश्किल बात यह है कि उसके गोलकीपर मोएज हासेन कंधे में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें चोट लगी थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ट्यूनीशिया का अटैक अच्छा रहा हो, लेकिन उसका डिफेंस कमजोर नजर आया। यहीं कारण है कि कप्तान हैरी केन ने ट्यूनीशिया के गोल पोस्ट पर 2 बार गोल किया।

ट्यूनीशिया के कोच नाबिल मालोउल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम की गलतियों में सुधार के लिए मेहनत की है और उनका लक्ष्य बेल्जियम के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना है। इस क्रम में उसके अटैक को और भी मजबूत रूप में देखा जा सकता है। बेल्जियम ने भले ही पनामा के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की हो, लेकिन वह अनुभवहीन टीम थी। उसे ट्यूनीशिया के अटैक से बचने के लिए अपने डिफेंस को और भी मजबूत करके मैदान पर उतरना होगा।

कोच रॉबर्ट मार्टिनेज अपनी पुरानी योजना के साथ चलने की कोशिश में हैं, जिसमें वह ट्यूनीशिया पर शुरूआत से ही दबाव बनाने की कोशिश करना चाहेंगे। बेल्जियम और पनामा विश्व कप टूर्नर्मेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमें 2002 में हुए वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिडी थीं। इसमें दोनों टीमों के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। स्पार्ताक स्टेडियम में खेले जाना वाला मैच अगर ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ था, तो बेल्जियम और ट्यूनीशिया को अंक बांटने होंगे। ऐसे में बेल्जियम और ट्यूनीशिया का अंतिम-16 दौर में प्रवेश उनके ग्रुप स्तर खेले जाने वाले अंतिम मैच पर निर्भर होगा।

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment