Tuesday, June 5, 2018

आशा है 'काला' जल्द विवादों से निकलने में सफल रहेगीः कमल हासन

superstars kamal haasan takes on kaala ban in karnataka he hope it clears all hurdles soon
हाल ही में ऐक्टिंग से राजनीति क्षेत्र में उतरे कमल हासन, कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से कावेरी जल विवाद पर चर्चा को लेकर मिले। उसी दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होने पर पहली बार सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म ' काला' पर कर्नाटक में लगे बैन पर भी कमल बोलते दिखाई दिए। कमल के मुताबिक, इस तरह से बैन लगाना गलत है। कमल ने कहा, 'जिस तरह से मेरी फिल्म 'विश्वरुप्पम' सभी बाधाओं को पार करने के बाद एक सफल फिल्म रही, उसी तरह मुझे आशा है कि 'काला' भी जल्द जीत हासिल करेगी। मेरी फिल्म पर भी कर्नाटक में बैन लगाया गया था। असल में सिनेमा पर चोट करना आसान माना जाता रहा है।'

पढ़ेंः अपनी अपकमिंग विवादित फिल्म 'काला' को लेकर यह बोले रजनीकांत

हालांकि कमल पहले फिल्म 'काला' पर लगे बैन को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। जिसे लेकर एक समय वह खुद भी विवादों में घिरते नजर आ रहे थे। ऐसे मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से अपनी मुलाकात के बारे में वह बार-बार कहते सुने गए कि उनके बीच सिर्फ कावेरी विवाद पर बात हुई और वह फिल्म के बारे में चर्चा करने के लिए मिलने नहीं पहुंचे थे।

पढ़ेंः रजनीकांत की 'काला' के सपॉर्ट में आए प्रकाश राज, BJP पर साधा निशाना

यहां बता दें कि कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) की ओर से राज्य के हित्त में फिल्म 'काला' की रिलीज पर बैन लगाने की बात कही गई है। जिस फैसले को गलत बताते हुए फिल्म के सपॉर्ट में विशाल और प्रकाश राज जैसे सिलेब्रिटीज खुलकर बोलते नजर आए हैं। बताया जाता है कि कल रात 'काला' के मेकर्स की ओर से कर्नाटक हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। उन्होंने मांग की है कि राज्य में फिल्म रिलीज करने के लिए उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बता दें, पीए रणजीत के निर्देशन से सजी फिल्म 'काला' इस हफ्ते 7 जून को रिलीज होगी।

kamal
देखें, जब रजनीकांत से पूछा गया- कौन हैं आप
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment