Tuesday, June 5, 2018

अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 4' में नजर आ सकते हैं संजय दत्त

according to media reports sanjan dutt can be part of akshay kumar starrer housefull 4
डायरेक्टर साजिद खान की कॉमिडी फिल्म सीरीज ' हाउसफुल 4' को लेकर आजकल काफी खबरें सुनने में आ रही हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के अलावा कृति सैनन, कृति खरबंदा, ब़ॉबी देओल और पूजा हेगड़े को कास्ट किया गया है। ऐसे फिल्मी गलियारों में संजय दत्त के फिल्म से जुड़ने की खबरें भी सुनने को मिल रही हैं।

पढ़ेंः संजय दत्त को थप्पड़ मारना बहुत मुश्किल था: जिमी शेरगिल

खबरों के अनुसार, यह फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज हो सकती है। जिसमें पुनर्जन्म जैसे विषय को लेकर कॉमिडी करते दिखाया जाएगा। ऐसे बताया जाता है कि अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, संजय का नाम फिल्म के लिए पिछले महीने ही फाइनल किया गया था। मगर फिल्म के मेकर व संजय के लंबे समय से दोस्त रहे साजिद नाडियाडवाला इस बारे में बड़ा ऐलान करने का प्लान बना रहे हैं। ऐसा दावा है कि इसके पहले ऐसे कॉमिक अवतार में संजय को आज से पहले दर्शकों ने कभी नहीं देखा होगा।

पढ़ेंः संजय दत्त को फिल्म इंडस्ट्री ने बैन कर दिया था: विधु विनोद चोपड़ा

बता दें, इस फिल्म सीरीज में पहली बार दर्शकों को संजय व बॉबी, अक्षय-रितेश के साथ कॉमिडी करते नजर आनेवाले हैं। अगर संजय की अपकमिंग फिल्मों की बाते करें तो बहुत जल्द वह तिंग्माशु धुलिया की फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' में दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म 'कलंक' में वह कई सालों के बाद माधुरी दीक्षित के साथ काम कर रहे हैं, जिसे अभिषेक वर्मन डायरेक्ट कर रहे हैं। हालांकि संजय आजकल खुद पर बनी बायॉपिक 'संजू' को लेकर खासे चर्चा में हैं। इसमें संजय का रोल रणबीर कपूर ने निभाया है औऱ इसमें उनकी जिंदगी के अनदेखे किस्से दर्शकों को देखने का मौका मिलेगा। यह फिल्म 29 जून से सिनेमाघरों में देखी जा सकती है।

sanjay-dutt
माधुरी दीक्षित का नाम सुनते ही भाग खड़े हुए संजय दत्त
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment