Wednesday, May 23, 2018

रिया कपूर ने सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को मिले 'ए' सर्टिफिकेट पर ऐसा दिया बयान

film co producer rhea kapoor clarify about a certification of veere di wedding
अपनी रिलीज से पहले ही फिल्म ' वीरे दी वेडिंग' खासी चर्चा में है। इसके अब जारी हुए ट्रेलर व गानों को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। हालांकि ट्रेलर में फिल्म की चारों लीड ऐक्ट्रेसेस करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया को काफी गालियां बोलते दिखाया गया है।

जिसके बाद से आईं मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से 'ए' सर्टिफिकेट दिए जाने की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि इसे लेकर प्रड्यूसर अनिल कपूर और जीतेन्द्र ने सेंसर बोर्ड से फिल्म में इस्तेमाल हुई गालियां न काटने की अपील की थी। उनके मुताबिक, आज की पीढ़ी इस तरह की भाषा को आम बोलचाल में काफी इस्तेमाल करती है। जिसे लेकर लंबी बहस होने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के 'ए' सर्टिफिकेट दिया।

इस बारे में जब हाल ही में फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर रिया कपूर से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा, 'अभी तक हमें सेंसर बोर्ड की ओर से किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। इस बारे में मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहती हूं क्योंकि अब तक हमारे हाथ सर्टिफिकेट नहीं आया है। जिसके आने के बाद बकायदा हम प्रेस रिलीज जारी कर देंगे।'

रिया ने आगे कहा, 'ऐसे भी जब हम अपने पिता के साथ ऐसी फिल्म बना सकते हैं तो एक महिला के तौर पर हमें इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह की शर्मिंदगी नहीं महसूस होनी चाहिए।' इसके अलावा मौके पर मौजूद अन्य सह प्रड्यूसर एकता कपूर ने कहा, 'यह फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल है और बॉक्स ऑफिस पर हमें इसके हर तरह से सफल होने की पूरी आशा है। इसलिए बतौर प्रड्यूसर मैं इस फिल्म को लेकर काफी खुश हूं।' बता दें, शशांक घोष द्वारा निर्देशत फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' अगले महीने 1 जून को रिलीज होने जा रही है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment