कोलकाता
आईपीएल के एलिमेनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 25 रन से हराकर टूर्नमेंट के दूसरे क्वॉलिफायर में प्रवेश कर लिया है। अब शुक्रवार को KKR इसी मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला करेगी। कोलकाता की इस जीत के हीरो आंद्रे रसल रहे, जिन्होंने KKR की पारी अंतिम पलों में 25 रनों में नाबाद 49 रन बटोरकर रॉयल्स के सामने 170 रन की चुनौती रखने में बड़ी भूमिका अदा की। रसल को उनकी इस लाजवाब पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 170 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 144/4 रन ही बना सकी। KKR की ओर से गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 2, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
देखें स्कोरकार्ड: IPL एलिमिनेटर- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स @ कोलकाता
170 रन का लक्ष्य लेकर उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए राहुल त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने मैच में शानदार शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 47 रन जोड़े। इसके बाद छठे ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने त्रिपाठी (20) को कॉट एंड बोल्ड आउट कर पविलियन भेज दिया।
रॉयल्स के लिए लक्ष्य को हासिल करने के लिए यहां से भी कोई मुश्किल नहीं दिख रही थी। त्रिपाठी के आउट होने के बाद रहाणे (46) और संजू सैमसन की जोड़ी ने भी शानदार ढंग से क्रीज पर पांव जमा लिए थे और रॉयल्स का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 9 ओवर की बैटिंग में 63 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज परिस्थितियों को भांपते हुए खेल खेल रहे थे और बिना कोई जोखिम उठाए पारी को आगे बढ़ा रहे थे। इस बीच कमजोर बॉल मिलने पर दोनों ही बल्लेबाज बॉल को बाउंड्री लाइन के पार भी भेज रहे थे। इस बीच 109 रन के स्कोर पर रहाणे को कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसा लिया।
IPL ब्लॉग, एलिमिनेटर मैच: कोलकाता बनाम राजस्थान @ कोलकाता
कप्तान अजिंक्य रहाणे धीरे-धीरे अपनी फिफ्टी की ओर आगे बढ़ रहे थे कि कुलदीप ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर रहाणे की पारी का 46 के स्कोर पर अंत किया। रहाणे ने 41 बॉल की इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। जब रहाणे आउट हुए, तब रॉयल्स को 29 बॉल में 61 रन की दरकार थी।
इस बीच रॉयल्स के भरोसेमंद बल्लेबाज संजू सैमसन ने 37 बॉल में फिफ्टी जड़ दी। लेकिन अब रॉयल्स पर लगातार बढ़ती रनरेट का दबाव बढ़ रहा था और सैमसन ने पीयूष चावला की बॉल बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर जेवन सीरल्स ने उनका कैच पकड़ कर सैमसन की इस पारी अंत कर दिया। रहाणे और सैमसन के आउट होने का परिणाम यह हुआ कि बाद में आने वाले बल्लेबाज बढ़ते रनरेट का दबाव नहीं झेल पाए। रहाणे के आउट होने के बाद कोलकाता ने रनों पर अंकुश लगा दिया। कोलकाता की टीम अब जानती थी कि उसके बैंक में अभी रनों का काफी कोटा बाकी है, तो उसे विकेट न भी मिले, तो भी वह इस स्कोर को यहां बचा कर मैच अपने नाम कर लेगी और मैच के अंतिम पलों में हुआ भी कुछ ऐसा ही।
इससे पहले आज मैच में पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद कोलकाता की टीम ने दिनेश कार्तिक (52) की कप्तानी पारी और आंद्रे रसल (49*) की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने 170 रन की चुनौती रखी थी। रसल की तूफानी पारी का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंतिम 6 ओवरों में नाइटराइडर्स ने 85 रन बटोरे।
इससे पहले इस एलिमिनेटर मैच में शुरुआत से ही कोलकाता के पक्ष में कुछ भी जाता नहीं दिख रहा था। पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 51 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते उसने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान दिनेश कार्तिक ने पहले शुभमन गिल (28) के साथ मिलकर स्कोर को 100 पार पहुंचाया और बाद में रसल ने 25 बॉल में 49 रन बनाकर रॉयल्स के सामने 170 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट रखने में मदद की। रॉयल्स के लिए गौतम, आर्चर और लॉफलिन ने 2-2, जबकि श्रेयस गोपाल ने 1 विकेट लिया।
मैच की पहली ही बॉल पर सुनील नरेन ने चौका जरूर जड़ा, लेकिन अगली ही बॉल पर कृष्णप्पा गौतम ने उन्हें चकमा देते हुए विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों स्टंप आउट कर पविलियन भेज दिया। रॉबिन उथप्पा (3) एक बार फिर फ्लॉप हो गए और गौतम ने उन्हें अपने दूसरे ओवर में कॉट एंड बोल्ड आउट किया।
इससे पहले नीतिश राणा (3) क्रिस लिन के साथ टीम की पारी पारी को संभालते कि इस बार जोफरा आर्चर ने राणा को मिड ऑन पर खड़े जयदेव उनादकत के हाथों आउट कर कोलकाता को तीसरा झटका दे दिया। केकेआर का स्कोर यहां अभी 24 ही हुआ था और यहां से कोलकाता की टीम बैकफुट पर आ चुकी थी।
कप्तान दिनेश कार्तिक ने यहां आकर पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने क्रिस लिन के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए और स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। लेकिन 51 के स्कोर पर श्रेयस गोपाल ने भी अपना खाता खोल लिया और क्रिस लिन (18) को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। लिन 22 बॉल की अपनी इस पारी में सिर्फ 2 चौके ही जड़ पाए।
5वें विकेट के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (28) क्रीज पर उतरे। गिल और कार्तिक की जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। नाइट राइडर्स के लिए इस मैच में यह पहली बड़ी साझेदारी थी। दोनों ने मुश्किल में फंसी केकेआर को उबारने का अच्छा प्रयास किया। क्रीज पर सेट हो चुके शुभमन गिल अब तेजी से रन बटोरने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच जोफरा आर्चर की एक बॉल पर वह विकेट कीपर क्लासेन को कैच दे बैठे और उनकी छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी का यहीं अंत हो गया। गिल ने 17 बॉल की अपनी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा।
शुभमन के बाद क्रीज पर डेथ ओवर में बैटिंग के स्पेशलिस्ट आंद्रे रसल आए और उन्होंने मैच में इस अंदाज में बैटिंग की, कि केकेआर की सभी गलतियों की भरपाई हो गई। रसल और कार्तिक ने छठे विकेट के 11 बॉल में लिए 29 रन की साझेदारी की। इस बीच कार्तिक ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। हालांकि हाफ सेंचुरी के बाद कार्तिक तेजी से रन बटोरने के प्रयास में बेन लॉफलिन का शिकार बने। कार्तिक ने 38 बॉल की अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के जमाए।
इसके बाद रसल ने मैच में पूरी तरह से अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रसल ने इस मैच में सिर्फ 25 बॉल ही खेलीं, लेकिन इनमें 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से उन्होंने नाबाद 49 रन बना डाले और अपनी टीम को 169 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। एक वक्त लग रहा था कि केकेआर रॉयल्स के सामने कोई खास चुनौती नहीं रख पाएगी, लेकिन रसल की तूफानी पारी ने मैच का रुख ही बदल दिया।
आईपीएल के एलिमेनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 25 रन से हराकर टूर्नमेंट के दूसरे क्वॉलिफायर में प्रवेश कर लिया है। अब शुक्रवार को KKR इसी मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला करेगी। कोलकाता की इस जीत के हीरो आंद्रे रसल रहे, जिन्होंने KKR की पारी अंतिम पलों में 25 रनों में नाबाद 49 रन बटोरकर रॉयल्स के सामने 170 रन की चुनौती रखने में बड़ी भूमिका अदा की। रसल को उनकी इस लाजवाब पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 170 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 144/4 रन ही बना सकी। KKR की ओर से गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 2, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
देखें स्कोरकार्ड: IPL एलिमिनेटर- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स @ कोलकाता
170 रन का लक्ष्य लेकर उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए राहुल त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने मैच में शानदार शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 47 रन जोड़े। इसके बाद छठे ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने त्रिपाठी (20) को कॉट एंड बोल्ड आउट कर पविलियन भेज दिया।
रॉयल्स के लिए लक्ष्य को हासिल करने के लिए यहां से भी कोई मुश्किल नहीं दिख रही थी। त्रिपाठी के आउट होने के बाद रहाणे (46) और संजू सैमसन की जोड़ी ने भी शानदार ढंग से क्रीज पर पांव जमा लिए थे और रॉयल्स का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 9 ओवर की बैटिंग में 63 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज परिस्थितियों को भांपते हुए खेल खेल रहे थे और बिना कोई जोखिम उठाए पारी को आगे बढ़ा रहे थे। इस बीच कमजोर बॉल मिलने पर दोनों ही बल्लेबाज बॉल को बाउंड्री लाइन के पार भी भेज रहे थे। इस बीच 109 रन के स्कोर पर रहाणे को कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसा लिया।
IPL ब्लॉग, एलिमिनेटर मैच: कोलकाता बनाम राजस्थान @ कोलकाता
कप्तान अजिंक्य रहाणे धीरे-धीरे अपनी फिफ्टी की ओर आगे बढ़ रहे थे कि कुलदीप ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर रहाणे की पारी का 46 के स्कोर पर अंत किया। रहाणे ने 41 बॉल की इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। जब रहाणे आउट हुए, तब रॉयल्स को 29 बॉल में 61 रन की दरकार थी।
इस बीच रॉयल्स के भरोसेमंद बल्लेबाज संजू सैमसन ने 37 बॉल में फिफ्टी जड़ दी। लेकिन अब रॉयल्स पर लगातार बढ़ती रनरेट का दबाव बढ़ रहा था और सैमसन ने पीयूष चावला की बॉल बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर जेवन सीरल्स ने उनका कैच पकड़ कर सैमसन की इस पारी अंत कर दिया। रहाणे और सैमसन के आउट होने का परिणाम यह हुआ कि बाद में आने वाले बल्लेबाज बढ़ते रनरेट का दबाव नहीं झेल पाए। रहाणे के आउट होने के बाद कोलकाता ने रनों पर अंकुश लगा दिया। कोलकाता की टीम अब जानती थी कि उसके बैंक में अभी रनों का काफी कोटा बाकी है, तो उसे विकेट न भी मिले, तो भी वह इस स्कोर को यहां बचा कर मैच अपने नाम कर लेगी और मैच के अंतिम पलों में हुआ भी कुछ ऐसा ही।
इससे पहले आज मैच में पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद कोलकाता की टीम ने दिनेश कार्तिक (52) की कप्तानी पारी और आंद्रे रसल (49*) की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने 170 रन की चुनौती रखी थी। रसल की तूफानी पारी का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंतिम 6 ओवरों में नाइटराइडर्स ने 85 रन बटोरे।
इससे पहले इस एलिमिनेटर मैच में शुरुआत से ही कोलकाता के पक्ष में कुछ भी जाता नहीं दिख रहा था। पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 51 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते उसने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान दिनेश कार्तिक ने पहले शुभमन गिल (28) के साथ मिलकर स्कोर को 100 पार पहुंचाया और बाद में रसल ने 25 बॉल में 49 रन बनाकर रॉयल्स के सामने 170 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट रखने में मदद की। रॉयल्स के लिए गौतम, आर्चर और लॉफलिन ने 2-2, जबकि श्रेयस गोपाल ने 1 विकेट लिया।
मैच की पहली ही बॉल पर सुनील नरेन ने चौका जरूर जड़ा, लेकिन अगली ही बॉल पर कृष्णप्पा गौतम ने उन्हें चकमा देते हुए विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों स्टंप आउट कर पविलियन भेज दिया। रॉबिन उथप्पा (3) एक बार फिर फ्लॉप हो गए और गौतम ने उन्हें अपने दूसरे ओवर में कॉट एंड बोल्ड आउट किया।
इससे पहले नीतिश राणा (3) क्रिस लिन के साथ टीम की पारी पारी को संभालते कि इस बार जोफरा आर्चर ने राणा को मिड ऑन पर खड़े जयदेव उनादकत के हाथों आउट कर कोलकाता को तीसरा झटका दे दिया। केकेआर का स्कोर यहां अभी 24 ही हुआ था और यहां से कोलकाता की टीम बैकफुट पर आ चुकी थी।
कप्तान दिनेश कार्तिक ने यहां आकर पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने क्रिस लिन के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए और स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। लेकिन 51 के स्कोर पर श्रेयस गोपाल ने भी अपना खाता खोल लिया और क्रिस लिन (18) को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। लिन 22 बॉल की अपनी इस पारी में सिर्फ 2 चौके ही जड़ पाए।
5वें विकेट के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (28) क्रीज पर उतरे। गिल और कार्तिक की जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। नाइट राइडर्स के लिए इस मैच में यह पहली बड़ी साझेदारी थी। दोनों ने मुश्किल में फंसी केकेआर को उबारने का अच्छा प्रयास किया। क्रीज पर सेट हो चुके शुभमन गिल अब तेजी से रन बटोरने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच जोफरा आर्चर की एक बॉल पर वह विकेट कीपर क्लासेन को कैच दे बैठे और उनकी छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी का यहीं अंत हो गया। गिल ने 17 बॉल की अपनी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा।
शुभमन के बाद क्रीज पर डेथ ओवर में बैटिंग के स्पेशलिस्ट आंद्रे रसल आए और उन्होंने मैच में इस अंदाज में बैटिंग की, कि केकेआर की सभी गलतियों की भरपाई हो गई। रसल और कार्तिक ने छठे विकेट के 11 बॉल में लिए 29 रन की साझेदारी की। इस बीच कार्तिक ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। हालांकि हाफ सेंचुरी के बाद कार्तिक तेजी से रन बटोरने के प्रयास में बेन लॉफलिन का शिकार बने। कार्तिक ने 38 बॉल की अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के जमाए।
इसके बाद रसल ने मैच में पूरी तरह से अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रसल ने इस मैच में सिर्फ 25 बॉल ही खेलीं, लेकिन इनमें 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से उन्होंने नाबाद 49 रन बना डाले और अपनी टीम को 169 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। एक वक्त लग रहा था कि केकेआर रॉयल्स के सामने कोई खास चुनौती नहीं रख पाएगी, लेकिन रसल की तूफानी पारी ने मैच का रुख ही बदल दिया।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment