Wednesday, May 30, 2018

पाकिस्तान में इस वजह से बैन हुई 'वीरे दी वेडिंग'

pakistan censor board puts ban on film veere di wedding
इन दिनों फिल्म ' वीरे दी वेडिंग' की काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भाष्कर और शिखा तल्सानिया लीड रोल में हैं। फिल्म चार सहेलियों की कहानी है जो जिंदगी को अपने ढंग से जीती हैं। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से इसकी चर्चा और भी जोर शोर से हो रही है। कुछ लोगों को इसका ट्रेलर और चारों ऐक्ट्रेसस का अंदाज काफी पसंद आया तो कुछ लोगों ने इसपर काफी आपत्ती जताई।

अब जब इस फिल्म के रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं तो इसे एक झटका मिला है। फिल्म की रिलीज को पाकिस्तान में रोक दिया गया है। पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने फिल्म में मौजूद आपत्तिजनक शब्दों के कारण इस फिल्म को बैन कर दिया है।

मंगलवार रात सेंसर बोर्ड के सदस्यों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। सूत्रों के अनुसार अभद्र भाषा और अश्लील दृश्यों के कारण बोर्ड ने फिल्म को रिलीज के लिए ठीक नहीं पाया। बता दें कि भारत में फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिली है। फिल्म के प्रड्यूसर अनिल कपूर ने खुद सेंसर बोर्ड को ए सर्टिफिकेट देने के लिए कहा था ताकि फिल्म में कोई कट न लगाया जाए।

'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को सिनेमाघरों में आ रही है। दिलचस्प यह है कि इसी दिन अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' भी रिलीज हो रही है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment