Saturday, May 26, 2018

इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत साथ आ सकते हैं नजर

actress shraddha kapoor can star opposite sushant singh rajput in next nitesh tiwari
हाल ही में फिल्म 'दगंल' से फेमस हुए डायरेक्टर नितेश तिवारी को लेकर चर्चा थी कि अब उनकी अगली फिल्म में ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो, साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सुशांत इंजीनियर बने दिखाई देंगे। इसके साथ ही अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर श्रद्धा कपूर को फाइनल कर लिया गया है। बताया जाता है कि यह अनाम फिल्म अगले साल 30 अगस्त तक रिलीज हो सकती है।

पढ़ेंः साइना नेहवाल बनने की ट्रेनिंग ले रहीं श्रद्धा कपूर

इस बारे में नितेश ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा, 'एक ऐसी कहानी जिसे दिखाने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। यह 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी। कास्ट जानने के लिए जुड़े रहिए।' मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। बताया जाता है कि इस फिल्म में काम करने के लिए श्रद्धा काफी बेकरार हैं, जिसके लिए उन्होंने मेकर्स से कई बार मीटिंग भी की है। मगर अभी तक फिल्म साइन नहीं की है।

Looking forward to being a part of the #SajidNadiadwala and #FoxStarStudios family for my next, after Dangal. A sto… https://t.co/KjOvfXW0vO

— Nitesh Tiwari (@niteshtiwari22) 1527142013000

पढ़ेंः #HumFitToIndiaFit पर सुशांत का आया विडियो

दूसरी ओर ऐक्टर सुशांत भी इन दिनों अपनी फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिसंबर तक यह रिलीज हो सकती है। इसके बाद अगले दो महीने तक सुशांत अंग्रेजी फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' के हिंदी रिमेक के लिए डेट्स दे चुके हैं। वहीं श्रद्धा, 'साहो' की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहिद के साथ 'बत्ती गुल मीटर चालू' को लेकर बिजी चल रही हैं। जिसके बाद श्रद्धा, साइना नेहवाल पर बन रही बायॉपिक के लिए सितंबर तक बिजी रहेंगी। ऐसे बताया जाता है कि शाहिद के साथ शूटिंग खत्म करके श्रद्धा वापस मुंबई आ चुकी हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment