Wednesday, May 30, 2018

'रेस 3' में होगा सलमान खान का डबल रोल?

information started doing the rounds, of salman khan having a double role in one of the endings of race 3
' रेस 3 ' इस फ्रैंचाइज़ी की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म है, जो इस साल रिलीज़ हो रही है। सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह जैसे स्टार कास्ट से सजी यह फिल्म ऑडियंस के बीच अभी से चर्चा में है। फिल्म में सलमान के किरदार से जुड़ी एक अहम खबर सुनने को मिल रही है।

हाल ही में कुछ ऐसी खबरें भी आई थीं कि मेकर्स ने फिल्म का कई अलग-अलग तरह के अंत को शूट किया है ताकि क्लाइमैक्स का सस्पेंस बरकरार रहे। इन्हीं खबरों के साथ एक और जानकारी मिली है कि इन शूट में से एक अंत कुछ ऐसा है जिसमें सलमान डबल रोल में नज़र आएंगे।

salman-khan
'रेस 3' में सलमान ने यूलिया को यूँ किया शामिल
Loading
X


सस्पेंस और आकर्षक कहानी वाली 'रेस' फ्रैंचाइज़ी के मेकर्स चाहते हैं कि इस फिल्म की तीसरी कहानी भी दर्शकों के दिलों तक पहुंच पाए। फिल्म में सलमान और जैकलीन के ऐक्शन सीक्वेस को लेकर दर्शक पहले से ही काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। फिल्म के ऐक्शन सीन थाईलैंड, अबू धाबी और मुंबई में शूट किए गए हैं। सलमान खान स्टारर 'रेस 3' साल 2018 की सबसे बड़ी ऐक्शन थ्रिलर फिल्म साबित हो सकती है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment