Wednesday, May 30, 2018

कप्तान कोहली के बल्ले से अंबाती रायुडू का कमाल, बनाए 602 रन

ambati rayudu takes a bat from virat kohli every year
नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में चेन्नै सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने चेन्नै के लिए 16 मैचों में कुल 602 रन बनाए।


टूर्नमेंट में चेन्नै के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम किरदार अदा किया। रायुडू ने अब अपने एक अंधविश्वास का खुलासा किया है। उनका मानना है कि इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है।

चेन्नै की टीम के अपने साथी हरभजन सिंह के यूट्यूब टॉक शो पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया। हैदराबाद के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने कहा कि वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से हर साल एक बैट लेते हैं।

हरभजन सिंह से बातचीत में जब अंधविश्वास की बात आई तो उन्होंने कहा, 'हर साल एक बैट लेता हूं विराट कोहली से, उसको भी मालूम हो गया है कि टशन है। इस बार तो गाली देकर दिया है।'

32 वर्षीय यह बल्लेबाज इस साल चेन्नै से जुड़ने से पहले बीते साल मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि पहले क्रिकेट में उनका कोई लगाव नहीं थी लेकिन उनके पिता की वजह से उन्होंने इसमें दिलचस्पी लेनी शुरू की।

बातचीत के दौरान रायुडू ने वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंडुलकर और रिकी पोटिंग को अपना आदर्श बताया।

उन्होंने कहा, 'जब मैं बड़ा हो रहा था तो लक्ष्मण मेरे आदर्श थे। जब मैं मुंबई इंडियंस से जुड़ा तो मैंने सचिन तेंडुलकर और रिकी पोंटिंग से काफी कुछ सीखा।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment