Tuesday, March 5, 2019

बीच पर मस्ती करने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे फरहान
इन दिनों बॉलिवुड के कई स्टार्स अपनी शादीशुदा लाइफ खत्म होने के बाद मौजूदा रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खबरों में हैं। बता दें कि ऐसा ही एक कपल है फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का, जो अक्सर अपने अफेयर की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब चर्चा उनकी सगाई को लेकर हो रही है।

बता दें कि हाल ही में फरहान और शिबानी हॉलिडे इंजॉय करने मेक्सिको पहुंचे थे। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम वॉल पर इस हॉलिडे की कई तस्वीरें शेयर की हैं। उनके साथ-साथ फैन्स ने भी इस हॉलिडे को उनकी तस्वीरों के जरिए काफी इंजॉय किया। खैर, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उस तस्वीर के बारे में, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। बता दें कि फरहान ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें उनकी और शिबानी की उंगलियों की अंगूठियां नजर आ रही हैं। इसी तस्वीर को देखकर फैन्स ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि दोनों ने कहीं चुपके से लगाई तो नहीं कर ली है!


   
  • बीच पर मस्ती करने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे फरहान

    फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पिछले कुछ समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में छाए हैं। (All pics: faroutakhtar/shibanidandekar instagram)

  • बीच पर मस्ती करने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे फरहान

    बता दें कि दोनों इन दिनों मेक्सिको के बीच पर हॉलिडे इंजॉय कर रहे हैं।

  • बीच पर मस्ती करने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे फरहान

    इस हॉलिडे की अपनी कई तस्वीरें दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर भी की हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं।

  • बीच पर मस्ती करने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे फरहान

    बता दें कि दोनों के रिश्ते को अब पूरा 1 साल हो गया है और इसका जिक्र उन्होंने अपनी तस्वीरों में किया है।

  • बीच पर मस्ती करने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे फरहान

    शिबानी और फरहान ने अपने इंस्टाग्राम पर Three Six Five (365) कैप्शन लिखकर तस्वीरें शेयर की हैं।

  • बीच पर मस्ती करने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे फरहान

    इन खूबसूरत तस्वीरों के लिए उन्होंने कैप्शन भी काफी उम्दा लिखे हैं। इस तस्वीर में यलो में बिकीनी में काफी हॉट नजर आ रही हैं शिबानी।

  • बीच पर मस्ती करने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे फरहान

    फरहान ने एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'तुम मुस्कुरा दो ज़रा चिराग जला दो जरा अंधेरा हटा दो ज़रा..रौशनी फैला दो ज़रा @shibanidandekar.'

  • बीच पर मस्ती करने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे फरहान

    बता दें कि फरहान अख्तर ने अपनी पहली पत्नी अधुना से साल 2017 में तलाक ले लिया और 16 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म कर लिया। अधुना से फरहान को दो बेटियां शक्या और अकीरा हैं, हालांकि दोनों बेटियों की कस्टडी मां के पास है।

  • बीच पर मस्ती करने गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे फरहान

    बिकीनी में शिबानी ने पोस्कीट की हैं कई तस्वीरें।



यहां हम आपको यह भी याद दिला दें कि दोनों के रिश्ते को अब 1 साल हो चुका है और मेक्सिको हॉलिडे पर उन्होंने इसका जश्न भी मनाया। इस मौके पर दोनों ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें लिखा था, 'Three Six Five' यानी 365 दिन पूरे। दोनों ने भले अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कुछ भी न कहा हो, लेकिन इनकी तस्वीरें इनके रिश्ते के बारे में काफी कुछ बयां करती हैं।

यहां हम आपको यह भी याद दिला दें कि 2017 अप्रैल में फरहान ने अधुना से तलाक ले लिया और इसी के साथ उनकी 16 साल की शादीशुदा लाइफ का भी अंत हो गया। इस कपल की दो बेटियां शक्या और अकीरा हैं। कोर्ट के फैसले के मुताबिक, दोनों बेटियों की कस्टडी मां के पास है, जबकि फरहान जब चाहें अपनी बेटियों से मिल सकते हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment