Tuesday, March 5, 2019

ऐक्‍टर रणवीर सिंह और ऐक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्‍सर ही रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं। बल्कि हाल ही में खुद दीपिका ने एक इंटरव्‍यू के दौरान यह शेयर किया था कि जब वह और रणवीर साथ होते हैं, तो रणवीर बस उन्‍हें ही देखते रहते हैं। इसके बाद तो यह साफ हो जाता है कि शादी के बाद दोनों के बीच का प्‍यार और भी ज्‍यादा गहरा हो गया है। बता दें कि अपनी मैरिड लाइफ को और भी ज्‍यादा अच्‍छा बनाने के लिए रणवीर बेस्‍ट बॉयफ्रेंड के बाद बेस्‍ट हज्‍बंड बनने की तैयारी में लगे थे। वह अपनी कोशिश में कितने कामयाब हुए हैं, इसपर दीपिका ने उन्‍हें रेटिंग भी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान ऐक्‍टर रणवीर सिंह ने कहा कि वह और दीपिका एक दूसरे के काम को सपोर्ट करना नहीं भूलते। उन्‍होंने बताया कि दीपिका को उनकी फिल्‍म 'सिंबा' बेहद पसंद आई थी।

रणवीर सिंह ने बताया कि दीपिका ने हाल ही में उन्‍हें इन तीन मामलों में नंबर वन की रैंक दी है। इसमें दीपिका ने रणवीर को क्‍यूट नंबर वन, हॉट नंबर वन और हज्‍बंड नंबर वन बताया है। उन्‍होंने कहा कि सारी कैटिगरीज में नंबर वन आने के बाद वह काफी अच्‍छा फील कर रहे हैं।

View this post on Instagram

@graziaindia

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


रणवीर ने बताया कि जब उनकी फिल्‍म 'सिंबा' का ट्रेलर लॉन्‍च हुआ था। तब से वह हज्‍बंड नंबर वन के लिए काम कर रहे थे। अब जाकर उन्‍हें दीपिका से यह अवॉर्ड मिला है। उन्‍होंने बताया कि बेस्ट बॉयफ्रेंड का टैग उन्हें पहले ही मिल चुका है।


रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्‍म '83' में कपिल देव की भूमिका निभाएंगे।


इसके अलावा दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्‍म 'छप्पाक' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को मेघना गुजार डायरेक्ट करेंगी।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment