Wednesday, February 20, 2019

जम्‍मू-कशमीर के पुलवामा में हुए हादसे से पूरे देश में नाराजगी और तकलीफ का माहौल है। लोग इस घटना पर बेहद आहत हैं। साथ ही वह सोशल साइट पर भी अपनी भावनाएं शेयर कर रहे हैं। लोग सोशल साइट्स के जरिए अपनी संवेदनाएं और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलिवुड सेलेब्‍स भी लगातार अपनी भावनाओं को साझा कर रहे हैं। ऐसे में ऐक्‍टर पंकज त्रिपाठी ने भी सोशल साइट पर अपनी भावनाएं शेयर की हैं। बता दे कि पुलवामा में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद हाल ही में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन AICWA की ओर से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पाकिस्‍तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन किया जा चुका है। इसके अलावा ऐक्‍टर सलमान खान ने भी अपनी फिल्‍म से पाकिस्‍तानी सिंगर आतिफ असलम को हटा दिया है।

ऐक्‍टर पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट कर लोगों से यह आग्रह किया कि टीवी और फेसबुक पर होने वाले डिस्‍कशन से बचें। उन्‍होंने कहा कि किताबें और पत्रिकाएं पढ़ें। दुनिया के असली स्‍वरूप को महसूस करिए। उन्‍होंने आगे लिखा कि इस हादसे पर बहुत ही आहत मन से वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को समझाना अपनी जिम्‍मेदारी समझते हैं।

दोस्त, कोशिस करिए कि टीवी और फेसबुक पर हो रहे डिस्कशन से बचें। संभव हो तो डिजिटल दुनियां से निकल किताबें, पत्रिकाएं… https://t.co/iZvY5G0Y93

— पंकज त्रिपाठी/Pankaj Tripathi (@TripathiiPankaj) 1550676433000

बता दें कि इससे पूर्व बॉलिवुड के कई सितारों ने इस हादसे पर अपनी संवदेनाएं व्‍यक्‍त कीं। साथ ही पाकिस्‍तानी कलाकारों को पूरी तरह से बैन कर दिया गया। इसके अलावा ऐक्‍टर सलमान खान की फिल्‍म 'नोटबुक' में सिंगर आतिफ असलम का एक सॉन्‍ग था। जिसे अब हटा दिया गया है।

बॉलिवुड के जाने-माने ऐक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपना एक विडियो शेयर करते हुए शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। विडियो में अनुपम खेर ने कायराना आतंकी हमले पर रोष जताते हुए ऐसे लोगों के प्रति भी गुस्सा जाहिर किया है जो सेना की कार्रवाइयों पर सवाल उठाते हैं।

इसके अलावा सोनू निगम ने भी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह पुलवामा अटैक की घटना पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं। विडियो में सोनू ने कहा, 'सेक्युलर लोगों को इस घटना पर दुख नहीं जताना चाहिए और इस घटना पर दुख जताने की जिम्मेदारी केवल हिंदुत्ववादी संगठनों पर छोड़ देनी चाहिए।'

आयुष्मान खुराना ने भी सीआरपीएफ के शहीदों के लिए कविता लिखकर उन्‍हें नमन किया।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment