बुधवार को प्रियंका गांधी की राजनीति में औपचारिक एंट्री हो जाने के बाद से सियासी हलचल काफी तेज है। बता दें कि बुधवार को प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाया गया है और उन्हें पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रियंका गांधी के कांग्रेस महासचिव बनने के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी इस बारे में खूब घमासान हो रहा है। जहां समर्थक उन्हें इंद्रा गांधी का अवतार कह रहे हैं, वहीं विरोधी भी उनकी तुलना इंद्रा से करके पूछ रहे हैं कि क्या फिर से आपातकाल लगेगा। इस घमासान में अब ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी भी कूद पड़ी हैं।
गुरुवार को पायल ने अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट में प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर सवाल उठाए। पायल के इस पोस्ट पर देखते-देखते कई कॉमेन्ट आने लगे। लेकिन बात तब बढ़ गई जब एक कॉमेन्ट के रिप्लाई में पायल ने प्रियंका को लेकर आपत्तिजनक बात कह दी। बता दें कि पायल ने प्रियंका गांधी की तुलना पॉर्नस्टार सनी लियोनी से की।
पायल के ऐसे बोल के बाद ट्विटराती उनपर बरस पड़े। उनके कॉमेन्ट पर लोग उनकी आलोचना करते हुए कह रहे हैंं कि एक औरत होकर एक औरत के बारे में वह ऐसा कैसे बोल सकती हैं। लोगों का कहना है कि वह ये सब लाइमलाइट में आने के लिए कह रही हैं।
बता दें कि पायल बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। पायल इससे पहले भी कांग्रेस के विरोध में कई पोस्ट लिख चुकी हैं।
गुरुवार को पायल ने अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट में प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर सवाल उठाए। पायल के इस पोस्ट पर देखते-देखते कई कॉमेन्ट आने लगे। लेकिन बात तब बढ़ गई जब एक कॉमेन्ट के रिप्लाई में पायल ने प्रियंका को लेकर आपत्तिजनक बात कह दी। बता दें कि पायल ने प्रियंका गांधी की तुलना पॉर्नस्टार सनी लियोनी से की।
They say that Indira Gandhi killed LaL Bahadur Shastri to become PM of India. They say Indira killed her son Sanjay… https://t.co/hJN1wluKYe
— PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) 1548247239000
पायल के ऐसे बोल के बाद ट्विटराती उनपर बरस पड़े। उनके कॉमेन्ट पर लोग उनकी आलोचना करते हुए कह रहे हैंं कि एक औरत होकर एक औरत के बारे में वह ऐसा कैसे बोल सकती हैं। लोगों का कहना है कि वह ये सब लाइमलाइट में आने के लिए कह रही हैं।
बता दें कि पायल बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। पायल इससे पहले भी कांग्रेस के विरोध में कई पोस्ट लिख चुकी हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment