ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग बैश में बॉलिवुड सितारों ने खूब मस्ती की। बीते दो दिन से इनकी तस्वीरें और विडियो खूब वायरल हो रहे हैं। अब एक नया विडियो सामने आया है जिसमें दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन जमकर मस्ती कर रही हैं और डांस कर रही हैं।
शनिवार और रविवार को उदयपुर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री वेडिंग का जमकर जश्न मना था। इसमें बॉलिवुड के कई दिग्गज सितारों ने परफॉर्मेंस दी थी। रविवार को भी अंबानी परिवार जश्न में डूबा हुआ था। इंटरनैशनल सिंगर बियोंसे ने भी परफॉर्म किया था। इसके अलावा सभी स्टार यहां मस्ती करते हुए दिखे। यहां ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण मस्त होकर डांस करती हुई नजर आईं। यह विडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
इससे पहले ऐश्वर्या राय और आराध्या की रणवीर और दीपिका के साथ यह तस्वीर भी सामने आई थी।
ईशा अंबानी के संगीत में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स ने परफॉर्म किया था। उनकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं और देखते-देखते इंटरनेट पर छा गईं थीं।
शनिवार और रविवार को उदयपुर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री वेडिंग का जमकर जश्न मना था। इसमें बॉलिवुड के कई दिग्गज सितारों ने परफॉर्मेंस दी थी। रविवार को भी अंबानी परिवार जश्न में डूबा हुआ था। इंटरनैशनल सिंगर बियोंसे ने भी परफॉर्म किया था। इसके अलावा सभी स्टार यहां मस्ती करते हुए दिखे। यहां ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण मस्त होकर डांस करती हुई नजर आईं। यह विडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
Looks like @deepikapadukone and #AishwaryaRaiBachchan had a complete blast at #IshaAmbani and #AnandPiramal’s pre-w… https://t.co/TUGMRUCZ07
— Filmfare (@filmfare) 1544524159000 इससे पहले ऐश्वर्या राय और आराध्या की रणवीर और दीपिका के साथ यह तस्वीर भी सामने आई थी।
Picture perfect! @ranveersingh, @deepikapadukone clicked along with #AishwaryaRaiBachchan and her daughter Aaradhya… https://t.co/ljthHDl1sn
— Filmfare (@filmfare) 1544528476000 ईशा अंबानी के संगीत में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स ने परफॉर्म किया था। उनकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं और देखते-देखते इंटरनेट पर छा गईं थीं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment