मंगलवार को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। 11 दिसंबर 2017 को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में सात फेरे लिए थे। इसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई थीं और देखते-देखते इंटरनेट पर छा गई थीं। शादी की पहली सालगिरह के मौके पर भी अनुष्का शर्मा ने शादी का ही प्यारा सा विडियो शेयर किया। इस विडियो पर फैन्स भी अपना प्यार लुटा रहे हैं।
अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को एक बेहद प्यारा विडियो शेयर किया था जिसमें उनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें और विडियो दिख रहे हैं।
इस विडियो के रिप्लाई में फैन्स ने विरुष्का को सालगिरह की बधाई दी।
विराट कोहली ने भी इस मौके पर ट्विटर पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता ही नहीं है कि एक साल हो गया।
अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को एक बेहद प्यारा विडियो शेयर किया था जिसमें उनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें और विडियो दिख रहे हैं।
It's heaven, when you don't sense time passing by ... It's heaven, when you marry a good 'man' ... �� https://t.co/bvZc2x62NM
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) 1544505309000 इस विडियो के रिप्लाई में फैन्स ने विरुष्का को सालगिरह की बधाई दी।
विराट कोहली ने भी इस मौके पर ट्विटर पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता ही नहीं है कि एक साल हो गया।
Can't believe it's been a year already because it feels like it happened just yesterday. Time has truly flown by. H… https://t.co/1UBqh2Cmva
— Virat Kohli (@imVkohli) 1544505168000 Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment