Saturday, October 13, 2018


इंटीरियर डिज़ाइनर और बिज़नस वुमन सुजैन खान ने #MeToo अभियान पर अपना रुख रखते हुए कहा कि महिलाओं को बिना किसी सबूत के झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए।


बहन फाराह खान के नए कलेक्शन के लॉन्च के मौके पर पहुंचीं सुजैन ने पिछले दिनों मीडिया के सामने यह बात कही। इस दौरान उनके साथ भाग्यश्री पटवर्धन-दसानी, फरदीन खान, ज़ाएद खान और कनिका कपूर भी मौजूद थे।

'मीटू' अभियान पर सुजैन ने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही ढंग से प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती लेकिन मुझे निश्चित रूप से लगता है कि बहुत-से आरोप झूठे हैं।' उन्होंने कहा, 'वे इस मंच का गलत इस्तेमला कर रही हैं। यदि वे इसका सही से इस्तेमाल करेंगी तो अच्छी चीजें हो सकती हैं। उन्हें बिना किसी प्रमाण के किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए।'
bollywood divided over tanushree dutta nana patekar controversy
देखिए, तनुश्री-नाना विवाद पर बंट गया बॉलिवुड
Loading
X

जब कंगना से मीडिया ने विकास बहल को मिल रहे नोटिस और उन पर लग रहे नए आरोपों के बारे में पूछा गया था तो कंगना ने कहा था, 'विकास बहल के साथ जो हो रहा है वह बिल्कुल सही हो रहा है। विकास के अलावा और भी लोगों का नाम जो सामने आ रहा है, सबके ऊपर कार्रवाई होने चाहिए।' आगे कंगना ने रितिक रोशन का नाम लिए बगैर उन पर भी निशाना साधा था और कहा, 'उन लोगों के ऊपर भी ऐक्शन लेना चाहिए, जो लोग अपनी बीवियों को अवॉर्ड की तरह शोकेस में सजा कर रखते हैं और खूबसूरत लड़कियों के साथ अपने रिश्ते को छुपाकर रखते हैं।' हालांकि, जब मीडिया ने कंगना से यह सवाल किया कि उनका इशारा किस तरफ है? इस पर उन्होंने कहा, 'ऑफकोर्स मेरा इशारा रितिक रोशन की तरफ है।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment