Saturday, October 13, 2018

नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का विवाद अब काफी तूल पकड़ता जा रहा है। हाल ही में तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण के आरोप में नाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद नाना पाटेकर ने भी उन्हें लीगल नोटिस भेजा।

इस मामले में तनुश्री के वकील आज मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने यौन शोषण के केस में नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, समी सिद्दीकी और राकेश सारंग के नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की है।

बता दें कि ऐक्टर नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोपों ने न सिर्फ पूरे देश को चौंका कर रख दिया है, बल्कि इससे #MeToo मूवमेंट भी शुरू हो गया है। गौरतलब है कि नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद हाल ही में ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचीं। तनुश्री ने शिकायत में नाना के साथ ही कोरियॉग्राफर गणेश आचार्य का नाम भी दर्ज करवाया है।
bollywood divided over tanushree dutta nana patekar controversy
देखिए, तनुश्री-नाना विवाद पर बंट गया बॉलिवुड
Loading
X
आपको मालूम ही होगा कि तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि साल 2008 में आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के लिए उन्हें एक आइटम नंबर शूट करना था। शूटिंग के दिन नाना पाटेकर भी सेट पर मौजूद थे। तनुश्री का आरोप है कि शूट के बीच में नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूने लगे, जिसका विरोध करने पर नाना ने उनसे बदतमीजी भी की। इस मामले अब तक कई सितारे तनुश्री के सपॉर्ट में नजर आए हैं, वहीं कुछ ने उनके आरोपों को झूठा बताकर उनके 10 साल चुप रहने पर सवाल उठाए हैं।
mumbai tanushree dutta files fir against nana patekar
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में अपना बयान किया दर्ज
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment