लगता है कि खुशी का यह हॉट लुक कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने खुशी कपूर को बुरी तरह ट्रोल कर दिया। हद तो तब हो गई जब एक ट्रोलर ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ही बीच में खींच लिया और कॉमेंट कर दिया की श्रीदेवी के जाने के बाद खुशी गलत हाथों में पड़ गई है। कई ट्रोलर्स ने तो इस बात को लेकर खुशी का मज़ाक उड़ाया कि वह कितना एक्सपोज कर रही हैं।
मशहूर दिवंगत ऐक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी ने भले बॉलिवुड में एंट्री न मारी हो, लेकिन वह किसी फिल्मी दीवा से कम भी नहीं लगतीं। (falgunishanepeacockindia instagram)
फिलहाल खुशी की ये ग्लैमरस तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। खुशी इस फाल्गुनी शेन पीकॉक ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
सोशल मीडिया पर छाई इन तस्वीरों में डेब्यू करने जा रहीं कई स्टार किड्स को मात देती दिख रही हैं खुशी।
एक नजर खुशी की कुछ ऐसी ही अन्य हॉट और ग्लैमरस तस्वीरों पर।
श्रीदेवी कहीं भी जातीं तो अक्सर उनके साथ इवेंट में खुशी भी नजर आ जाती थीं।
हालांकि पिछले दिनों खबर आई कि खुशी भी अपनी बहन जाह्नवी के कदम पर आगे बढ़ना चाहती हैं और ऐक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं।
जबकि इससे पहले खबर आई थी खुशी की बॉलिवुड में कोई दिलचस्पी नहीं और वह मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़ना चाहती हैं।
एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने खुशी के बारे में बताया था कि उनका इंटरेस्ट मॉडलिंग में है, न कि ऐक्टिंग में।
हालांकि, इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा था कि खुशी सबसे पहले डॉक्टर बनने का ख्वाब देखती थी और फिर डॉक्टर से वकील बनने के सपने देखने लगी और अब मॉडलिंग।
हालांकि, खुशी की तस्वीरों को देखकर साफ झलकता है कि वह मॉडलिंग की दुनिया में काफी बेहतर कर सकती हैं।
वहीं एक ट्रोलर ने लिखा, 'आखिर इन्हें ऐसा क्यों लगता है कि ये अपनी बॉडी दिखाएंगे तो फेमस हो जाएंगे? लेकिन मानना पड़ेगा कि खुशी जाह्नवी से ज्यादा खूबसूरत है।'
एक ट्रोलर का तो कहना था कि अगर श्रीदेवी आज यहां होतीं तो वह अपनी बेटियों को इस तरह के कपड़े नहीं पहनने देतीं।'
बता दें कि इससे पहले खुशी कपूर की बहन और ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को भी काफी बार ट्रोल किया गया। जाह्नवी ही नहीं उनके भाई और ऐक्टर अर्जुन कपूर को भी कई बार ट्रोल किया गया। हाल ही में आयोजित एक इवेंट के दौरान अर्जुन कपूर ने ट्रोल करने वालों को एक बार फिर आईना दिखाया।
उन्होंने कहा, 'कहा, 'अगर कोई कपड़ों की लंबाई के बारे में बात कर रहा है, तो मीडिया को इस बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए। अगर कोई ट्रोलर किसी के बारे में बात करता है, तो मीडिया इसे दिखाने लगता है।' उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के आने के बाद सेलिब्रिटीज अब आम लोगों की पहुंच में हैं, जिसने नकारात्मक लोगों को बढ़ावा दिया है।
अर्जुन ने कहा, 'अब हम लोगों की पहुंच में हैं और हम प्रतिक्रिया भी देते हैं। इससे नकारात्मक लोगों को बढ़ावा मिलता है। मैं रोजाना उपलब्ध हूं। इससे पहले यह खुल्लम-खुल्ला जैसा नहीं था, जैसा कि अब है।'
No comments:
Post a Comment