Wednesday, October 3, 2018

बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर की तबियत को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पा रहा था कि बुधवार की देर शाम यह खबर जोर पकड़ने लगी कि ऋषि कपूर थर्ड स्टेज के कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि इन खबरों को ऋषि कपूर के परिवार वालों ने अफवाह करार दिया है। ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'अभी ऋषि के टेस्ट होने बाकी हैं। अभी हमें नहीं पता कि ऋषि को क्या तकलीफ है और वह किस प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं। यहां तक कि ऋषि को भी नहीं पता कि उसे क्या हुआ है। अभी ऋषि के मेडिकल टेस्ट्स होने की प्रक्रिया भी शुरु नहीं हुई है। लोग कैसे यह अंदाजा लगा रहे हैं कि उसे अडवांस स्टेज का कैंसर हो चुका है। ऋषि को शांती से सारे टेस्ट्स कराने दीजिए और उसके बाद जो भी रिज़ल्ट आएगा हम जरूर सबको इसकी जानकारी देंगे।'

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ऋषि कपूर अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे। जाने से पहले ऋषि ने ट्वीट किया था कि ऐक्टर के तौर पर 45 साल से काम करते हुए मेरे शरीर ने काफी कुछ सहा है और अब इसे तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।

Hello all! I am taking a short leave of absence from work to go to America for some medical treatment. I urge my we… https://t.co/48Xy8Kn0VV

— Rishi Kapoor (@chintskap) 1538220794000


ऋषि कपूर के साथ उनके बेटे रणबीर कपूर और पत्नी नीतू सिंह भी अमेरिका गए हैं। ऋषि कपूर के अमेरिका जाने के बाद से ही यह अफवाह उड़ने लगी थी कि ऋषि कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका में हैं। बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर की बेटी ऋद्धिमा कपूर साहनी जल्द ही अमेरिका जाने वाली हैं जिसके बाद रणबीर अपने पेंडिंग फिल्म प्रॉजेक्ट्स का काम पूरा करने के लिए भारत वापस आएंगे।

इसी बीच यह भी अफवाह जोर पकड़ रही है कि ऋषि कपूर को ब्लड कैंसर है और जल्द ही उनकी कीमोथेरपी शुरू होने वाली हैं। हालांकि ऋषि कपूर को कैंसर वाली खबरें अभी तक अफवाह ही कही जा सकती हैं क्योंकि परिवार की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया गया है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment