दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उर्वशी के अहान के साथ बाहर जाने को पब्लिसिटी स्टंट बताया गया था। उर्वशी ने इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मुंहतोड़ जवाब दिया। उर्वशी ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि आप लोग मुझे हर रोज किसी भी पोस्ट में टैग कर देते हैं। अब बस कीजिए। मेरे मन में आप लोगों के लिए कोई भी नाराजगी नहीं है। मैं इतना जानती हूं कि बाहर जीने के लिए एक बेहद खूबसूरत दुनिया है। यह यहां उन चीजों को खोदने से बेहतर है जिसके बारे में आपको पता भी नहीं है और आपने उसका 99% देखा भी नहीं है। आप जितनी उर्जा यहां खपाते हैं उससे आपका कुछ भला नहीं होने वाला है। आप इसे पब्लिसिटी गिमिक कहते हैं। अब बस हुआ। इस बारे में यह मेरा आखिरी कॉमेन्ट है। मैं चाहूंगी कि आपको जिंदगी में कुछ ऐसा मिल जाए, जो आपको प्रेरित करे।'
लेकिन उनके फॉलोअर्स ने उर्वशी की चोरी तुरंत पकड़ ली और उन्हें ट्रोल कर दिया। दरअसल, उर्वशी रौतेला ने यह पोस्ट मॉडल गीगी हदीद के इंस्टाग्राम पोस्ट से कॉपी किया है। इसी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
उर्वशी रौतेला का जन्म नैनीताल में हुआ था। उन्होंने अपने स्कूली दिनों में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। 15 साल की उम्र में वह ब्यूटी शोज का हिस्सा बनने लगीं। इस गैलरी के जरिए हम आपको उनसे जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बता रहे हैं...
उर्वशी ने कोटद्वार के डीएवी से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर आगे की पढ़ाई दिल्ली से की।
उर्वशी के पिता मानव सिंह और मां मीरा रौतेला दोनों ही बिज़नसमैन हैं।
उर्वशी को 2011 में मिस टूरिज़म क्वीन ऑफ द इयर का ख़िताब दिया गया।
उर्वशी साउथ कोरिया में 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
उर्वशी 17 साल की थीं, तब उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहनाया गया।
उर्वशी को देखकर शायद आपको यकीन न हो लेकिन सच यह है कि वह नैशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं।
उर्वशी ने बॉलिवुड में फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से एंट्री मारी जिसमें उनके हीरो सनी देओल थे।
वह टीवी और प्रिंट विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। टीवी कमर्शल में उनकी काफी डिमांड है।
उर्वशी सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। अपने फैंस के साथ वह फोटोज-विडियोज शेयर करती रहती हैं।
No comments:
Post a Comment