पढ़ें: तीन तलाक के अध्यादेश पर क्या बोली थीं पायल रोहतगी
इस बार उन्होंने ट्वीट कर होमोसेक्शुऐलिटी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने केवल इस फैसले की ही आलोचना नहीं की है बल्कि कभी पॉर्न स्टार रहीं सनी लियोनी को भी टारगेट किया है। अपनी ट्विटर पोस्ट में पायल ने लिखा, 'सेक्शन 377 को हटाने का मतलब है कि होमोसेक्शुऐलिटी अब जुर्म नहीं हैं। अब लोगों को 'सेक्युलर इंडिया' में पॉर्न को कानूनी दर्जा देने की कोशिश करनी चाहिए। इससे लोकल टैलंट को बॉलिवुड में चांस मिलेगा न कि सनी लियोनी को जो विदेश से इंपोर्ट हुई हैं।'
By d removal of #Section377 homosexuality is not #illegal in #secularindia. So now we should work towards making… https://t.co/giApSAYQcd
— TEAM PAAYAL ROHATGI (@Payal_Rohatgi) 1537332758000
पायल के ट्वीट के कारण लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर टिप्पणी कर पायल पॉलिटिक्स में आना चाहती हैं। कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा तो कुछ लोगों ने इस बात पर भी ताज्जुब जताया कि वह अपनी हर पोस्ट के साथ फोटो क्यों लगा रही हैं।
@Payal_Rohatgi @GoogleIndia @SharmaKhemchand @SureshNakhua @anuragtamrakar6 @shalu604 @devraj17barnel… https://t.co/TXLtaLJ8F9
— Harsh Kumar حرش کمار (@harshktweets) 1537337037000
@Payal_Rohatgi @GoogleIndia @SharmaKhemchand @SureshNakhua @anuragtamrakar6 @shalu604 @devraj17barnel… https://t.co/7ctKhi4WDw
— Deepika (@dipikafrz) 1537377213000
@Payal_Rohatgi @GoogleIndia @SharmaKhemchand @SureshNakhua @anuragtamrakar6 @shalu604 @devraj17barnel… https://t.co/SIwfDSjBf8
— MukuLeaks (@R_Mukul_Khatri) 1537340286000
@Payal_Rohatgi @GoogleIndia @SharmaKhemchand @SureshNakhua @anuragtamrakar6 @shalu604 @devraj17barnel… https://t.co/zFRNLIWYUj
— Mitkumar Thakarar (@Man_Ka_Mit) 1537332874000
बता दें कि पायल ने बॉलिवुड की कुछ फिल्मों में आयटम सॉन्ग करने के अलावा फिल्म '36 चाइना टाउन' में भी काम किया था। इस समय वह भारतीय कुश्ती पहलवान संग्राम सिंह को डेट कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment