Wednesday, September 19, 2018

फिल्म ' मनमर्जियां ' के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन सीन्स के लिए माफी मांगी है जिन पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। अनुराग ने ट्विटर के जरिए माफी मांगते हुए लिखा कि उनका मकसद किसी की भी समुदाय की भावनाओं को आहत करने का नहीं था।

सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप ने लिखा, 'मनमर्जियां किसी धर्म की नहीं बल्कि तीन लोगों की कहानी है।' उन्होंने आगे साफ किया कि फिल्म किसी भी तरह से किसी समुदाय को लेकर नहीं बनाई गई बल्कि, 'यह लोगों और वह जिंदगी में क्या फैसले लेते हैं उसे लेकर बनाई गई है।'

विवादित सीन पर बात करते हुए अनुराग ने लिखा, 'स्मोकिंग सीन को करीब 150 लोगों की मौजूदगी में फिल्माया गया था।' उन्होंने कहा कि इस सीन को फिल्माने से पहले टीम ने पूरा बैकग्राउंड चेक किया था, इस दौरान उन्हें बताया गया था कि 'अभिषेक के किरदार रॉबी को सीन के लिए पहले पगड़ी उतारनी होगी और तब वह स्मोकिंग कर सकेगा।'

My statement on the brewing controversy. Read: https://t.co/VkB0eTyNrx

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) 1537339367000

अनुराग ने उन दावों को पूरी तरह से खारिज किया जिनमें कहा गया था कि सीन के लिए अभिषेक जिस तरह से पगड़ी उतारते हैं वह अपमानजनक है। कश्यप ने बताया कि टीम ने इसके लिए बकायदा सिख समुदाय के लोगों से बात की थी और उन्होंने जिस तरह बताया था कि पगड़ी कैसे उतारी जानी चाहिए सीन में भी उसे वैसा ही दिखाया गया है। 'हमें सिख समुदाय के कुछ लोगों ने यह करके दिखाया था कि रॉबी को कैसे दोनों हाथों से अपनी पगड़ी उतारनी चाहिए और फिर उसे अपने कजिन को देना चाहिए। सीन को शूट करते हुए भी करीब 150 सिख समुदाय के लोग हमारे आसपास थे और उन्होंने इस तरीके को सही बताया था।'

manmarziyaan movie public review
मनमर्जियां फिल्म का पब्लिक रिव्यू
Loading
X

उन्होंने आगे कहा, 'किसी को अगर ठेस पहुंची है तो मैं सच में माफी मांगता हूं। हालांकि, मैं यह अनुरोध भी करता हूं कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं क्योंकि यह ऐसा मुद्दा है ही नहीं। मैंने हमेशा चीजों को बिना किसी अजेंडा के पर्दे पर पेश किया है।'

सीन को हटाने की मांग पर अनुराग कश्यप ने लिखा, 'मैं सीन को नहीं हटा सकता क्योंकि यह स्टोरी पर प्रभाव डालेगा।' आखिर में अनुराग ने उन लोगों पर निशाना साधा जो अपने मतलब के लिए इस मुद्दे को जबरन तूल दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, '...और उन लोगों के लिए जो अटेन्शन चाहते थे आपको बधाई हो क्योंकि आप ऐसा करने में कामयाब हुए।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment