इस गाने में दोनों न्यूकमर्स आयुष और वरीना की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। यह गाना आने वाले समय में डांस फ्लोर्स के लिए लोगों का पसंदीदा गाना बनने की क्षमता रखता है। दोनों ऐक्टर्स ने भी इसमें कमाल का डांस किया है। ज्यादातर पार्टी सॉन्ग्स में लाउड म्यूजिक होता है लेकिन यह गाना थोड़ा मद्धम और स्मूद है। देखिए, लवरात्रि का यह नया गाना:
         इस गाने की कोरियॉग्रफी भी दोनों ऐक्टर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका देती है। लीड स्टार्स के अलावा इस फिल्म में राम कपूर और रॉनित रॉय भी नजर आएंगे। बता दें कि यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
सलमान के बहनोई आयूष शर्मा और वरीना हुसैन की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' का सोमवार को ट्रेलर रिलीज हो गया। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान कुछ यूं नजर आए...
इस फिल्म का प्रॉडक्शन सलमान खान प्रॉडक्शन्स के बैनर तले सलमान खान ने किया है।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दोनों लीड स्टार्स कुछ यूं मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपने बेटे के साथ सलमान की बहन और आयुष की पत्नी अर्पिता खान शर्मा भी अपने बेटे के साथ पहुंचीं।
अर्पिता और आयुष ने 2014 में शादी की थी। अब उनका दो साल का बेटा भी है जिसका नाम आहिल है।
ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे सोहेल खान ने भांजे के आहिल के साथ ऐसे पोज दिया।
आहिल को सोहेल कुछ ऐसे खेलते हुए नजर आए। सलमान खान भी कई मौके पर आहिल के साथ इसी अंदाज में नजर आ चुके हैं।
ट्रेलर लॉन्च के इवेंट को खुद सलमान खान ने होस्ट किया। इस दौरान वरीना और आयुष के साथ अर्पिता भी स्टेज पर मौजूद रहीं।
यह फिल्म गुजराती बैकग्राउंड पर बेस्ड क्लासिक लव स्टोरी है जिसमें लड़की का पिता विलेन है। यह फिल्म इस साल 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment