शाहरुख ने कहा कि आजकल बहुत सी फिल्मों को थिअटर्स में जगह ही नहीं मिलती है। अब लोग जहां चाहें जब चाहें तब फिल्म देखना चाहते हैं तो ऐसे में इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री को बदलने जा रही है। वहां आप जब तक चाहें अपनी फिल्म को चला सकते हैं। साथ ही, ऐसे प्लैटफॉर्म्स पर दर्शकों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ रही है।
विडियो: देखें, एकता कपूर ने शरमाते हुए शाहरुख से क्या कहा
हॉलिवुड फिल्मों में काम करने के बारे में शाहरुख ने कहा, 'मैं बॉलिवुड के दूसरे कलाकारों की तरफ नहीं देख सकता। मैं चांद को रोज देखता हूं लेकिन उसे छू नहीं सकता। यह शुरुआत ओमपुरी जी से हुई उसके बाद प्रियंका, इरफान और अब नवाज को भी कुछ फिल्में हॉलिवुड से मिल रही हैं लेकिन मुझे कभी हॉलिवुड की फिल्मों का ऑफर ही नहीं मिला।' शाहरुख ने इस बात पर चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि शायद उनकी इंग्लिश थोड़ी कमजोर है। उन्होंने कहा, 'हालांकि मुझे हॉलिवुड में टॉम क्रूज बहुत पसंद हैं और मैं कभी न कभी उन्हें हिंदी फिल्म में चांस दूंगा।'
जानें, किस दिन रिलीज होगा शाहरुख खान की 'जीरो' का ट्रेलर
बाइजू और बिग बास्केट जैसे स्टार्टअप में इन्वेस्ट कर चुके शाहरुख कहते हैं, 'मैं स्टार्टअप में सीधे पैसा इन्वेस्ट करने का रिस्क नहीं ले सकता हूं लेकिन मेरी टीम ने कहा कि इन स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट फायदेमंद हो सकता है।' हालांकि फिल्मों में होने वाले रिस्क को लेकर किंग खान ने कहा कि यह भी काफी रिस्की होता है। शाहरुख ने कहा, 'हालांकि किसी नई फिल्म खासतौर पर 'फैन' जैसी नए तरह की फिल्म भी एक नए स्टार्टअप की तरह होती हैं और इनमें काफी रिस्क होता है।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment