शाहरुख ने खुद अपने घर के बाहर आए फैन्स की तस्वीर शेयर की और ट्वीट करके सभी को ईद की मुबारकबाद दी। अपने ट्वीट में शाहरुख ने लिखा, 'सभी को ईद मुबारक। अल्लाह सबको अच्छी सेहत और खुशियां दें। हर बार घर आकर जश्न को खास बनाने के लिए शुक्रिया। मेरे पूरे परिवार की और से आपको प्यार।'
Eid Mubarak to everyone. May Allah bless each and all with health and happiness. Thank u for coming home and making… https://t.co/W8cRznmLXF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 1534943390000 बता दें कि ईद-उल-फित्र के मौके पर शाहरुख विदेश में अपनी फिल्म 'जीरो' की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने वहीं से सोशल मीडिया पर सबको बधाई दी थी। अब जब इस बार वह खुद घर पर मौजूद थे तो भला फैन्स उन्हें खुद जाकर बधाई देने से कैसे चूकते। शाहरुख ने भी बेटे अबराम के साथ सभी को बधाई दी।
.@iamsrk waves out to his fans along with #AbRamKhan on the occasion of Eid. #EidMubarak https://t.co/yHjAXyrovG
— Filmfare (@filmfare) 1534945458000 देखिए: जब रानी मुखर्जी ने स्टेज पर गाया 'कुछ-कुछ होता है'
'बिग बॉस' सीजन 11 से सुर्खियां बटोर चुकीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी लगता है ग्लैमर वर्ल्ड में आने की पूरी तैयारियां कर रही हैं। अब एक फोटोशूट में वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं। देखिए, सपना चौधरी का स्टनिंग ब्राइडल लुक...
सपना ने यह फोटोशूट एक जूलरी ब्रैंड के लिए कराया है। तस्वीरों में वह इतनी खूबसूरत नजर आ रही हैं कि देखते ही देखते तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं।
इनमें से कुछ तस्वीरें सपना ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं और कुछ तस्वीरें उनके फैनपेज से लगातार शेयर हो रही हैं।
सपना का यह लुक बिग बॉस वाले लुक से बिल्कुल अलग है। इन तस्वीरों में वह किसी परी से कम नहीं दिख रही हैं। उनका मेकओवर फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।
इस फोटोशूट के पहले भी सपना अपने मेकओवर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं।
आमतौर पर पटियाला सूट पहने हरियाणवी लुक में नजर आने वालीं सपना चौधरी अब काफी ग्लैमरस दिखने लगी हैं।
सपना अपने लुक्स और स्टाइल के साथ लगातार तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। ये एक्सपेरिमेंट्स उनपर खूब जंच भी रहे हैं।
चर्चा है कि बिग बॉस से निकलने के बाद सपना को बॉलिवुड फिल्मों के भी ऑफर मिले हैं और वह जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं।
सपना ने जब पहली बार मेकओवर के बाद अपनी ये तस्वीरें शेयर की थीं तो उन्हें देखकर फैन्स हैरान रह गए थे।
इस फोटोशूट के बाद सपना काफी खुश दिख रही थीं और बड़े ही उत्साह के साथ उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की थीं।
बिग बॉस में सपना चौधरी ने अच्छा गेम खेला था और शो के होस्ट सलमान खान ने भी उनकी काफी तारीफ की थी।
बिग बॉस ने सपना चौधरी के करियर को अच्छी रफ्तार दी है। अब वह हरियाणा से निकलकर भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आने लगी हैं।
सपना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना यह रेट्रो लुक शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था।
साफ देखा जा सकता है कि बिग बॉस से बाहर आकर सपना काफी बदल गई हैं। न सिर्फ उनका लुक बल्कि उनके अंदाज भी काफी बदल गए हैं और करियर को लेकर वह काफी प्रोत्साहित नजर आ रही हैं।
सपना बॉलिवुड की तैयारियां जरूर कर रही हैं लेकिन उन्होंने डांस अभी छोड़ा नहीं है। वह हरियाणा में अब भी पहले की तरह ही पसंद की जाती हैं।
वह सोशल मीडिया पर भी अपने अलग-अलग स्टाइल के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं।
No comments:
Post a Comment