Monday, August 20, 2018

अगर आपसे पूछा जाए कि बॉलिवुड की दिग्गज अदाकारा मधुबाला सा जादू और कौन कर सकता है तो आप किस ऐक्ट्रेस का नाम लेंगे? हो सकता है कि आपका मानना हो कि मधुबाला जौसा जादू और कोई नहीं चला सकता है लेकिन माधुरी दीक्षित ने माधुबाला का मशहूर गाना 'मोहे पनघट पे नंदलाल' पर बिल्कुल मधुबाला सी अदाकारी कर सबका दिल जीत लिया है।

माधुरी दीक्षित पहले ही अपने लाजवाब डांस के लिए पसंद की जाती रही हैं और अब उन्हें मधुबाला के रूप में देखकर उनके फैन्स का दिल जरूर 'धक-धक' करने लगेगा। 'दिल तो पागल है', 'हम आपके हैं कौन' 'बेटा', 'देवदास', 'आजा नच ले' जैसी फिल्में कर चुकीं माधुरी दीक्षित की ऐक्टिंग के अलावा उनके स्टाइल और डांस के लोग दीवाने हैं।

माधुरी ने हाल ही में एक डांस रिऐलिटी शो में 'मुगल-ए-आजम' का लोकप्रिय गीत 'मोहे पनघट पे नंदलाल छेड़ गयो रे' के साथ मधुबाला सा जादू बिखेरा। मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने माधुरी को बिल्कुल मधुबाला जैसे लुक में ढाल दिया। इस गाने पर उनका डांस तो कमाल का था ही, उनकी खूबसूरती भी दिल की धड़कने बढ़ा देने वाली थी।
देखिए, माधुरी दीक्षित का यह मनमोहक डांस


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment