Sunday, August 12, 2018

ऐक्‍ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस के बर्थडे के मौके पर ऐक्‍टर वरुण धवन ने उन्‍हें नया न‍िकनेम द‍िया है। वरुण ने सोशल मीड‍िया पर ऐक्‍ट्रेस को बधाई दी और ल‍िखा जैक ऑफ ऑल हॉर्ट्स। जैकल‍िन ने शन‍िवार यानी 11 अगस्‍त को अपना सेल‍िब्रेट किया था।

वरुण ने जैकल‍िन के साथ अपनी एक तस्‍वीर शेयर की। इसके साथ उन्‍होंने ल‍िखा, 'हैपी बर्थडे जैकल‍िन। हमेशा मुझे हंसाने के ल‍िए थैंक्‍यू। आप सच में जैक ऑफ ऑल हॉर्ट्स हैं।' 'हॉर्ट' के ल‍िए वरुण ने द‍िल के इमोजी का इस्‍तेमाल किया।

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on


बता दें, वरुण और जैकल‍िन ने साथ में फ‍िल्‍म 'जुड़वा 2' में काम किया था। इस फ‍िल्‍म को दर्शकों से काफी अच्‍छा र‍िस्‍पॉन्‍स मिला था और इसने बॉक्सऑफिस पर जबरदस्‍त कलेक्शन किया था।

जैकलिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्‍स पर भी काफी पॉप्‍युलर हैं और उनकी यहां अच्‍छी खासी फैन फॉलोइंग है। जैकलिन हाल ही में इंस्टाग्राम पर सबसे तेजी से 20 मिलियन फॉलोअर्स के आंकड़े को पूरा करने वाली ऐक्‍ट्रेस बनी हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment