Wednesday, August 29, 2018

भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की कथित साजिश की जांच के सिलसिले में पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और ऐक्टिविस्ट्स को मंगलवार को देशभर में छापे मारकर गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तारियों पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी और अब ऐसा लगता है कि इस लिस्ट में ट्विंकल खन्ना का भी नाम जुड़ गया है।

देखें, जब ट्विंकल के लिए रिक्शा ड्राइवर बने अक्षय कुमार

दरअसल ट्विंकल ने बुधवार को अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिससे लगता है कि वह इन गिरफ्तारियों के विरोध में हैं। ट्विंकल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आजादी एक बार में खत्म नहीं होती। यह कई बार में खत्म होती है। एक बार में एक, एक ऐक्टिविस्ट, एक वकील, एक लेखक और अंत में हम सब में एक...'

Freedom is not lost all at once, it is lost in units of one, one at a time, one activist, one lawyer, one writer ti… https://t.co/4ghsYh2GKk

— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) 1535541755000

माना जा रहा है कि यह ट्वीट इन गिरफ्तारियों के विरोध में ही किया गया है। बता दें कि ट्विंकल पहले भी सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर अपने विचार जाहिर करती रही हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में जानीमानी वकील सुधा भारद्वाज, पत्रकार गौतम नवलखा, तेलुगु कवि वरवरा राव, लेक्चरर वेरनॉन गोंजाल्विस और वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता अरुण फरेरा को मंगलवार को अरेस्ट किया था।

पढ़ें: ऐक्टिविस्ट्स की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

बाद में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को झटका देते हुए निर्देश दिया था कि कस्टडी में लिए गए लोग नजरबंद रखे जाएंगे। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से 'असहमति' जताने की प्रक्रिया प्रभावित होती है, जबकि 'असहमति तो लोकतंत्र के लिए सेफ्टी वॉल्व है।'
twinkles witty statement over patriotism
देशभक्ति पर ट्विंकल खन्ना ने की यह बेबाक टिप्पणी
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment