सुपरमॉडल और ऐक्टर मिलिंद सोमन आजकल भले ही अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हों, लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने ' मेड इन इंडिया' जैसे म्यूजिक विडियो से फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सच तो यह है कि आज भी मिलिंद सोमन को फिल्मों में वह पहचान नहीं मिल पाई, जिसके वह हकदार हैं और जिसके उन्होंने सपने संजोए थे।
इसका मलाल खुद मिलिंद सोमन को भी है। हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में मिलिंद ने अपना दर्द उड़ेला और कहा कि अब फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में साइन नहीं करते और शायद इसकी वजह मेनस्ट्रीम बॉलिवुड में उनके अच्छे लिंक न होने की वजह से है।
मिलिंद ने कहा, 'कोई भी मुझे फिल्मों में साइन नहीं करना चाहता और यह सच है। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है, लेकिन यही सच्चाई है। कभी-कभी, एकाध बार मेरे पास फिल्म के ऑफर आ जाते हैं और में उन्हें साइन कर लेता हूं। मुझे ऐक्टिंग बहुत पसंद है। इसमें काफी पैसे भी मिलते हैं और कुछ लोगों का मानना है कि मैं ऐक्टिंग भी अच्छी करता हूं।'
बता दें कि सिंगर अलीशा चिनॉय के फेमस विडियो 'मेड इन इंडिया' से रातोंरात स्टार बनकर चमके मिलिंद सोमन ने 'भेजा फ्राई', 'डेविड', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों की दुनिया में नाम कमाने के अलावा मिलिंद सोमन ने कई यादगार टीवी शोज़ भी किए, जिनमें 'कैप्टन व्योम', 'नूरजहां' और 'फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी 3' जैसे सुपरहिट शोज़ किए।
यह पूछे जाने पर कि वह फिल्मों में इतना कम क्यों नज़र आते हैं, मिलिंद सोमन ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोग मुझे मेनस्ट्रीम का ऐक्टर नहीं मानते। कमर्शल सिनेमा की दुनिया में न तो मेरा कोई दोस्त है और न ही मेरा किसी से कोई संपर्क या जान-पहचान। मैं उनमें से किसी भी नहीं जानता। बल्कि मैं तो फिल्में ही नहीं देखता। शायद यही मुख्य वजह है कि लोग (फिल्ममेकर) मुझे अब फिल्मों में साइन नहीं करते। मैं उन लोगों में से एक हूं, जिसे ऐक्टिंग तो पसंद है मगर फिल्में देखना बिल्कुल पसंद नहीं। मुझे लगता है कि एक साल में मैं ज़्यादा से ज़्यादा 3 ही फिल्में देखता हूं और वे भी सिर्फ सुपरहीरो फिल्में।
इसका मलाल खुद मिलिंद सोमन को भी है। हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में मिलिंद ने अपना दर्द उड़ेला और कहा कि अब फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में साइन नहीं करते और शायद इसकी वजह मेनस्ट्रीम बॉलिवुड में उनके अच्छे लिंक न होने की वजह से है।
मिलिंद ने कहा, 'कोई भी मुझे फिल्मों में साइन नहीं करना चाहता और यह सच है। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है, लेकिन यही सच्चाई है। कभी-कभी, एकाध बार मेरे पास फिल्म के ऑफर आ जाते हैं और में उन्हें साइन कर लेता हूं। मुझे ऐक्टिंग बहुत पसंद है। इसमें काफी पैसे भी मिलते हैं और कुछ लोगों का मानना है कि मैं ऐक्टिंग भी अच्छी करता हूं।'
बता दें कि सिंगर अलीशा चिनॉय के फेमस विडियो 'मेड इन इंडिया' से रातोंरात स्टार बनकर चमके मिलिंद सोमन ने 'भेजा फ्राई', 'डेविड', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों की दुनिया में नाम कमाने के अलावा मिलिंद सोमन ने कई यादगार टीवी शोज़ भी किए, जिनमें 'कैप्टन व्योम', 'नूरजहां' और 'फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी 3' जैसे सुपरहिट शोज़ किए।
यह पूछे जाने पर कि वह फिल्मों में इतना कम क्यों नज़र आते हैं, मिलिंद सोमन ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोग मुझे मेनस्ट्रीम का ऐक्टर नहीं मानते। कमर्शल सिनेमा की दुनिया में न तो मेरा कोई दोस्त है और न ही मेरा किसी से कोई संपर्क या जान-पहचान। मैं उनमें से किसी भी नहीं जानता। बल्कि मैं तो फिल्में ही नहीं देखता। शायद यही मुख्य वजह है कि लोग (फिल्ममेकर) मुझे अब फिल्मों में साइन नहीं करते। मैं उन लोगों में से एक हूं, जिसे ऐक्टिंग तो पसंद है मगर फिल्में देखना बिल्कुल पसंद नहीं। मुझे लगता है कि एक साल में मैं ज़्यादा से ज़्यादा 3 ही फिल्में देखता हूं और वे भी सिर्फ सुपरहीरो फिल्में।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment