Wednesday, August 29, 2018

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बारे में पहले खबर आई थी कि उन्होंने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 51 लाख रुपये दान किए हैं। नई रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी अब महाराष्ट्र के किसानों और शहीद सैनिकों के परिवार की मदद कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन लगभग 200 किसानों का कुल 1.25 करोड़ रुपये का कर्ज चुका रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने शहीदों के परिवारवालों के लिए 1 करोड़ रुपये दान किए हैं।

अपने आने वाले क्विज शो के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिग बी ने इस बात की पुष्टी की। उन्होंने कहा,'हमें कल ही सरकार से 44 परिवार की लिस्ट मिली है। हमने 112 डिमांड ड्राफ्ट बनवाए हैं जिनकी कुल राशि 1 करोड़ रुपये है।'एक समाचार एजेंसी के मुताबिक उन्होंने आगे कहा, 'सरकार में एक सिस्टम होता है कि 60 प्रतिशत राशि पत्नी को मिलती है और 20-20 प्रतिशत राशि माता और पिता को मिलती है। हमने भी 44 शहीदों के परिवार के लिए इसी तरह से पैसों का बंटवारा किया है।'

पढ़ें:
बिग बी को आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण से लगता है डर, जानें क्यों

अमिताभ ने किसानों की आत्महत्या के प्रति भी अपना दुख जताया। उन्होंने कहा,'मुझे किसानों की आत्महत्या हमेशा परेशान करती है। कई साल पहले मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो मुझे पता चला कि जिन किसानों ने 15 हजार, 20 हजार और 30 हजार रुपये का कर्ज लिया था, वे उसे चुका नहीं पाने के कारण अपनी जान दे रहे थे। मैंने उनका कर्ज चुका दिया। इस बार मैं 200 किसानों के परिवार के लिए 1.25 करोड़ रुपये दे रहा हूं। मैं अपने बैंक गया था और वहां से कर्जदार किसानों की लिस्ट प्राप्त की। मैं 200 किसानों का कर्ज चुका रहा हूं।

पढ़ें:
सलमान के 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने की इच्छा पर बोले अमिताभ बच्चन

amitabh bachchan would like to play kbc with grand daughter aradhya bachchan
पोती आराध्या के साथ केबीसी खेलना चाहते हैं बिग बी
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment