लगभग 40 सेकंड के इस क्लिप में रोहित शेट्टी की फिल्मों का ऐक्शन फ्लेवर दिखा रहा है। इस विडियो में रणवीर गुंडों की पिटाई कर रहे हैं और रोहित कैमरे पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होनी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के ऑपोजिट सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आएंगी। देखिए, बिहाइन्ड द सीन का यह दिलचस्प विडियो:
A sneak peek into the #POWEROFSIMMBA... Releasing 28th December !!! #SaraAliKhan #RohitShetty @karanjohar… https://t.co/T9JsjfNMxS
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) 1534307653000 बता दें कि रणवीर सिंह पहली बार एक पुलिसवाले का किरदार कर रहे हैं। इसके पहले भी रोहित शेट्टी और रणवीर फिल्म के कई इंट्रेस्टिंग विडियो शेयर कर चुके हैं। करण जौहर और रोहित शेट्टी की यह फिल्म शाहरुख खान की 'जीरो' से बड़े पर्दे पर टकराएगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment