रिपब्लिक डे पर इस बार बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। 2019 के रिपब्लिक डे पर 4 बडे़ सितारों की फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं। बाल ठाकरे की बायॉपिक 'ठाकरे' बना रहे प्रड्यूसर संजय राउत का कहना है कि वह अपनी फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर ही रिलीज करेंगे फिर चाहे अंजाम जो भी हो। 'ठाकरे' के अलावा 26 जनवरी के मौके पर कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका', 'चीट इंडिया' और रितिक रोशन की ' सुपर 30' भी रिलीज होगी।
गणतंत्र दिवस वाला वीकेंड बॉलिवुड के 4 बड़े सितारों के लिए परीक्षा की घड़ी होगा। मजे की बात यह है कि इन फिल्मों में से 3 तो बायॉपिक हैं। रितिक रोशन स्टारर निर्देशक विकास बहल की सुपर 30 पटना के मैथ टीचर आनंद कुमार के चरित्र पर आधारित है। वहीं मणिकर्णिका झांसी की रानी के शौर्य की गाथा बताएगी। इसके अलावा अभिजीत पांसे के निर्देशन में बन रही 'ठाकरे' में शिव सेना प्रमुख का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं।
देखें, कंगना की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का फर्स्ट लुक
जबकि चौथी फिल्म 'चीट इंडिया' इमरान हाशमी के प्रॉडक्शन में बन रही पहली फिल्म है। यह फिल्म भूषण कुमार, तनुज गर्ग और अलुत कासबेकर स्टारर सोशल ड्रामा है। इसमें दिखाया गया है कि इंजिनियरिंग कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में किस प्रकार से गलत काम होते हैं। 'मणिकर्णिका', 'चीट इंडिया' और 'सुपर 30' 25 जनवरी को और 'ठाकरे' 23 जनवरी को रिलीज होगी।
हमारे सहयोगी अखबार ने जब ठाकरे के निर्माता संजय राउत से बात की तो उनका कहना है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस दिन कौन सी फिल्म रिलीज होगी। 'मैं अन्य लोगों को उनकी फिल्में रिलीज करने से तो रोक नहीं सकता। मैं इतना जानता हूं कि देशवासी मेरी फिल्म 'ठाकरे' का इंतजार कर रहे हैं।'
मणिकर्णिका... और सुपर 30 के साथ बॉक्स ऑफिस पर कंगना-रितिक की टक्कर
गणतंत्र दिवस वाला वीकेंड बॉलिवुड के 4 बड़े सितारों के लिए परीक्षा की घड़ी होगा। मजे की बात यह है कि इन फिल्मों में से 3 तो बायॉपिक हैं। रितिक रोशन स्टारर निर्देशक विकास बहल की सुपर 30 पटना के मैथ टीचर आनंद कुमार के चरित्र पर आधारित है। वहीं मणिकर्णिका झांसी की रानी के शौर्य की गाथा बताएगी। इसके अलावा अभिजीत पांसे के निर्देशन में बन रही 'ठाकरे' में शिव सेना प्रमुख का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं।
देखें, कंगना की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का फर्स्ट लुक
जबकि चौथी फिल्म 'चीट इंडिया' इमरान हाशमी के प्रॉडक्शन में बन रही पहली फिल्म है। यह फिल्म भूषण कुमार, तनुज गर्ग और अलुत कासबेकर स्टारर सोशल ड्रामा है। इसमें दिखाया गया है कि इंजिनियरिंग कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में किस प्रकार से गलत काम होते हैं। 'मणिकर्णिका', 'चीट इंडिया' और 'सुपर 30' 25 जनवरी को और 'ठाकरे' 23 जनवरी को रिलीज होगी।
हमारे सहयोगी अखबार ने जब ठाकरे के निर्माता संजय राउत से बात की तो उनका कहना है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस दिन कौन सी फिल्म रिलीज होगी। 'मैं अन्य लोगों को उनकी फिल्में रिलीज करने से तो रोक नहीं सकता। मैं इतना जानता हूं कि देशवासी मेरी फिल्म 'ठाकरे' का इंतजार कर रहे हैं।'
मणिकर्णिका... और सुपर 30 के साथ बॉक्स ऑफिस पर कंगना-रितिक की टक्कर
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment