Saturday, August 11, 2018

नई दिल्ली
बॉलिवुड के मशहूर फिल्मकार करन जौहर के निर्देशन में बनी मूवी ' कभी अलविदा न कहना' के आज यानी 11 अगस्त को 12 साल पूरे हो चुके हैं। शाहरुख खान, प्रीटी जिंटा, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस मूवी को लेकर करण जौहर ने कुछ स्पेशल बात कही है। क्या है यह, आइए, जानते हैं...

करन जौहर ने इस खास मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि,'यह फिल्म मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगी। इसको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं मिली थीं लेकिन आज इसको शायद अच्छे से समझा जा सकता है। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रीटी जिंटा, रानी मुखर्जी मेरी ड्रीम कास्ट इसमें है।'

A film that will always remain special to me! Had polarised responses but is discussed and probably understood bett… https://t.co/nTigCS52yo

— Karan Johar (@karanjohar) 1533928002000
इस फिल्म की रिलीज के वक्त यह काफी सुर्खियों में रही थी। करन जौहर के अलावा इस मूवी में बतौर कोरियॉग्रफर काम करने वाली फराह खान ने भी इस स्पेशल मौके के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। प्रीटी जिंटा ने भी इसकी तारीफ करते हुए लिखा है कि इस मूवी में कुछ बेस्ट तरीके से लिखे गए सीन हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी प्रीटी के ट्वीट पर कॉमेंट किया है।

Remembering KANK today - the film that broke my heart and my marriage on film. It had some of the best written sc… https://t.co/qy6gxuL0xN

— Preity G Zinta (@realpreityzinta) 1533968641000

बता दें कि करन जौहर ने 9 अगस्त को अपनी अपकमिंग मल्टीस्टारर मूवी 'तख्त' के बारे में ऐलान किया था। इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर आदि ऐक्टर्स होंगे। हाल ही 'धड़क' से फिल्मी डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर की यह दूसरी मूवी होगी। इनके अलावा करन की 'स्टूडेंट अॉफ द ईयर 2' और 'सिम्बा' मूवीज भी 2018 में ही रिलीज होनी हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment