Tuesday, July 10, 2018

ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने बाल कटने का इमोशनल विडियो शेयर किया साथ ही एक मेसेज भी पोस्ट किया है। बता दें कि सोनाली इन दिनों न्यू यॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर ही हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर से पीड़ित होने की खबर दी थी।

इसके बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके जल्दी अच्छे होने की प्रार्थना कर रही है। उनके कैंसर सर्वाइर दोस्त उन्हें हिम्मत देने वाले मेसेज भी शेयर कर रहे हैं। इसी बीच इलाज की प्रक्रिया के दौरान सोनाली को अपने लंबे बाल कटवाने पड़े। उन्होंने बाल कटते वक्त का विडियो भी शेयर किया है।

���� #SwitchOnTheSunshine (2/2) https://t.co/Lw6wum2xaf

— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) 1531212574000

छोटे बालों में भी सोनाली बेहद प्यारी दिख रही हैं। सोनाली ने एक मेसेज भी शेयर किया है..

'मेरी पसंदीदा ऑथर इसाबेल के शब्दों में, 'हमें तब तक पता नहीं चलता कि हम कितने बहादुर हैं जब तक हम वह छिपी शक्ति बाहर लाने के लिए मजबूर नहीं किए जाते।' दुर्घटनाओं के वक्त, युद्धों के दौरान और जरूरत पड़ने पर लोग हैरान करने वाले काम कर देते हैं। मनुष्य की खुद को जिंदा रखने की क्षमता अद्भुत है।

बीते कुछ दिनों में जो प्यार मुझे मिला वह भाव-विभोर करने वाला है और मैं उन लोगों की बहुत आभारी हूं जिन्होंने कैंसर से जंग की अपनी कहानियां चाहे वह उनकी हों उनके करीबियों की, मुझसे शेयर कीं।

आपकी कहानियों से मुझे शक्ति और साहस की एक एक्स्ट्रा डोज दी है और सबसे खास यह पता चला कि मैं अकेली नहीं हूं।

हर दिन नई चुनौती और जीतें लेकर आता है, इनसे मैं एक-एक कर निपट रही हूं। मैं बस एक कोशिश लगातार कर रही हूं वह है पॉजिटिव आउटलुक। #SwitchOnTheSunshine- यह मेरा इससे निपटने का तरीका है। अपनी यात्रा शेयर करना भी इसी का हिस्सा है... मैं सिर्फ यह उम्मीद करती हूं कि यह आपको याद दिलाता रहे कि सबकुछ नहीं खोया और कोई, कहीं यह समझे कि आप किससे होकर गुजर रहे हैं।'

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment