![AUDIO में सुनें, नरगिस दत्त का संजय दत्त को दिया आखिरी मेसेज](https://static.langimg.com/thumb/msid-64965283,width-400,resizemode-4/sanjay-nargis.jpg)
राजकुमार हिरानी की फिल्म ' संजू' ने रिलीज होते ही सभी का दिल जीत लिया। बायॉपिक में संजय दत्त की जिंदगी के अनछुए पहलुओं को भी दिखाया गया है। फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी में ड्रग्स, महिलाएं, रिलेशनशिप, माता-पिता और दोस्तों के साथ रिश्तों के साथ ही उनकी जिंदगी के संघर्ष को भी दिखाया गया है।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे संजय को ड्रग्स की लत लगती है और वह कैसे खुद से लड़ते हुए इससे बाहर आते हैं। इसी कड़ी में 'संजू' के एक सीन में दिखाया गया है कि कैसे नरगिस दत्त के मेसेज ने संजय दत्त को ड्रग्स की लत को छोड़ने में मदद की।
संजू में दिखाया गया कि उस समय की मशहूर अदाकारा नरगिस दत्त कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान, अपने बेटे संजय दत्त से बात करने के लिए मेसेज रिकॉर्ड किया करती थीं। अब नरगिस दत्त का संजय दत्त को दिया रियल लाइफ मेसेज हमारे हाथ लगा है, जिसमें वह अपने बेटे को जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें और सलाह देती सुनाई दे रही हैं। इस मेसेज में नरगिस दत्त की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलाज के दौरान वह कितने दर्द में थीं, फिर भी संजय दत्त को मेसेज भेजना नहीं भूलती थीं।
ऑडियो में नरगिस दत्त कहती हैं, 'संजू किसी भी चीज से ज्यादा अहम यह है कि, तुम हमेशा विनम्र बने रहो, अपना चरित्र का ध्यान रखो, कभी भी शो ऑफ नहीं करना, नम्र बने रहना और हमेशा अपने से बड़ों की इज्जत करना। यही वे चीजें हैं जो तुम्हें आगे ले जाएंगी और तुम्हें मजबूती देंगी।'
'संजू' में संजय दत्त की युवा से लेकर उनके जेल जाने और उसके बाद के संघर्ष को दिखाया गया है। यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे संजय को ड्रग्स की लत लगती है और वह कैसे खुद से लड़ते हुए इससे बाहर आते हैं। इसी कड़ी में 'संजू' के एक सीन में दिखाया गया है कि कैसे नरगिस दत्त के मेसेज ने संजय दत्त को ड्रग्स की लत को छोड़ने में मदद की।
संजू में दिखाया गया कि उस समय की मशहूर अदाकारा नरगिस दत्त कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान, अपने बेटे संजय दत्त से बात करने के लिए मेसेज रिकॉर्ड किया करती थीं। अब नरगिस दत्त का संजय दत्त को दिया रियल लाइफ मेसेज हमारे हाथ लगा है, जिसमें वह अपने बेटे को जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें और सलाह देती सुनाई दे रही हैं। इस मेसेज में नरगिस दत्त की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलाज के दौरान वह कितने दर्द में थीं, फिर भी संजय दत्त को मेसेज भेजना नहीं भूलती थीं।
Rajkumar Hirani's #Sanju' reveals Nargis Dutt's last message to @duttsanjay that helped him lead a better life https://t.co/xZ2i0OnLQg
— BombayTimes (@bombaytimes) 1531399989000
ऑडियो में नरगिस दत्त कहती हैं, 'संजू किसी भी चीज से ज्यादा अहम यह है कि, तुम हमेशा विनम्र बने रहो, अपना चरित्र का ध्यान रखो, कभी भी शो ऑफ नहीं करना, नम्र बने रहना और हमेशा अपने से बड़ों की इज्जत करना। यही वे चीजें हैं जो तुम्हें आगे ले जाएंगी और तुम्हें मजबूती देंगी।'
'संजू' में संजय दत्त की युवा से लेकर उनके जेल जाने और उसके बाद के संघर्ष को दिखाया गया है। यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment