
उस वक्त सभी सकते में आ गए थे जब सोनाली बेंद्रे ने खुद को कैंसर होने के बारे में खुलासा किया और बताया कि वह न्यू यॉर्क में इलाज करवा रही हैं। फैंस से लेकर बॉलिवुड हस्तियां, जिन्हें भी सोनाली के कैंसर के बारे में पता चला, उन्होंने सोनाली को हिम्मत बंधाने की कोशिश की और खूब शुभकामनाएं दीं। ऐक्टर अक्षय कुमार तो सोनाली से न्यू यॉर्क में मिलने में भी पहुंचे।
यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएं, लेकिन सोनाली ने कैंसर से लड़ने का दृढ़ निश्चय दिखाया। मनीषा कोइराला, जो खुद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं, उन्होंने भी सोनाली बेंद्रे को साहस दिया और ट्विटर के ज़रिए एक खास मेसेज भी दिया। मनीषा ने सोनाली के लिए लिखा था, 'भगवान की कृपा से तुम जल्दी ठीक हो जाओगी और घर लौट आओगी। तुम्हारे लिए बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।'
मनीषा कोइराला का यह मेसेज सोनाली को शायद भावुक कर गया होगा। सोनाली ने इस मेसेज का जवाब देते हुए लिखा, 'थैंक्यू मनीषा, तुम मेरी प्रेरणा हो।'
बता दें कि चंद दिन पहले ही सोनाली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए कैंसर के बारे में बताया। उन्होंने एक बड़ा-सा पोस्ट लिखते हुए बताया था कि वह हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने अपनी बीमारी की ज़िक्र करते हुए लिखा था, 'कभी-कभी जब आपको जरा भी उम्मीद नहीं होती जिंदगी अचानक आपको अजीब से मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है।हाल ही में मुझे हाई-ग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर डायग्नोज हुआ है, जिसके बारे में वाकई में हमें पता तक नहीं चला।'
हल्के दर्द के चलते कुछ टेस्ट करवाए, जिससे ऐसी रिपोर्ट आई जिसकी उम्मीद तक नहीं थी। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे चारों तरफ मजबूती से खड़े हैं और पूरा साथ दे रहे हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत और उन सबकी आभारी हूं।'
यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएं, लेकिन सोनाली ने कैंसर से लड़ने का दृढ़ निश्चय दिखाया। मनीषा कोइराला, जो खुद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं, उन्होंने भी सोनाली बेंद्रे को साहस दिया और ट्विटर के ज़रिए एक खास मेसेज भी दिया। मनीषा ने सोनाली के लिए लिखा था, 'भगवान की कृपा से तुम जल्दी ठीक हो जाओगी और घर लौट आओगी। तुम्हारे लिए बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।'
love you babe..and trust me you will shine more once its all done..more power to you sister!! we all are waiting fo… https://t.co/FzaZh3cXNv
— Manisha Koirala (@mkoirala) 1530862692000
मनीषा कोइराला का यह मेसेज सोनाली को शायद भावुक कर गया होगा। सोनाली ने इस मेसेज का जवाब देते हुए लिखा, 'थैंक्यू मनीषा, तुम मेरी प्रेरणा हो।'
Thank you Manisha you are my inspiration �������� https://t.co/tVMjPJr9J9
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) 1530850600000
बता दें कि चंद दिन पहले ही सोनाली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए कैंसर के बारे में बताया। उन्होंने एक बड़ा-सा पोस्ट लिखते हुए बताया था कि वह हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने अपनी बीमारी की ज़िक्र करते हुए लिखा था, 'कभी-कभी जब आपको जरा भी उम्मीद नहीं होती जिंदगी अचानक आपको अजीब से मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है।हाल ही में मुझे हाई-ग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर डायग्नोज हुआ है, जिसके बारे में वाकई में हमें पता तक नहीं चला।'
हल्के दर्द के चलते कुछ टेस्ट करवाए, जिससे ऐसी रिपोर्ट आई जिसकी उम्मीद तक नहीं थी। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे चारों तरफ मजबूती से खड़े हैं और पूरा साथ दे रहे हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत और उन सबकी आभारी हूं।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment