![इन दिनों शाहरुख खान अपने व्यस्त शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। सुहाना और अबराम की यह तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। (Pics courtesy: gaurikhan Instagram) फिर इंटरनेट पर छा गई हैं शाहरुख की बेटी सुहाना](https://static.langimg.com/thumb/msid-64917361,width-400,resizemode-4/ra-one.jpg)
अनुभव ने 'रा.वन' का सीक्वल बनाए जाने पर कहा कि उन्होंने शाहरुख से इस बारे में काफी पहले बात की थी लेकिन उसके बाद इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। उन्होंने कहा कि शाहरुख इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि कोई भी साइंटफिक फैंटसी बनाना इतना आसान नहीं होता है।
इन दिनों शाहरुख खान अपने व्यस्त शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। सुहाना और अबराम की यह तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। (Pics courtesy: gaurikhan Instagram)
फिलहाल ये लोग इटली में हैं और जमकर इंजॉय कर रहे हैं। इसी हॉलिडे की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं, जिसमें शाहरुख के तीनों बच्चे नजर आ रहे हैं। (Pics courtesy: ___aryan___ Instagram)
इस तस्वीर में शाहरुख की बेटी सुहाना, बेटा आर्यन और अबराम नजर आ रहे हैं। तीनों एक फ्रेम में काफी क्यूट दिख रहे हैं।
शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। (Pic: gaurikhan instagram)
ये इटली की तस्वीरें हैं। बता दें कि गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और ये तस्वीरें उनके टेस्ट की हैं।
पिछले दिनों शाहरुख ने गौरी के साथ अपनी यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। हालांकि, यह इसी हॉलिडे की तस्वीर है, इसका पता नहीं...लेकिन उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'सालों बाद मेरी बीवी ने मुझे इस फोटो को पोस्ट करने की इजाजत दे दी, जो मैंने ली थी।'
बता दें कि 'रा.वन' में शाहरुख खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में थे और यह बॉलिवुड की महंगी फिल्मों में से एक थी। हालांकि शाहरुख को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को ठंडी प्रतिक्रिया मिली थी।
इन दिनों शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बच्चे सुहाना, आर्यन और अबराम के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं। सुहाना की बिकीनी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (Pics: Instagram)
इस हॉलिडे की यह तस्वीर गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें सभी रिलैक्स वाले मूड में नजर आ रहे।
हाल ही में शाहरुख के इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसुप लिखा था sun kissed. इस तस्वीर में पापा को किस करती दिख रहीं सुहाना।
सुहाना की बिकीनी वाली यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में सुहाना ब्राउन कलर की बिकीनी में काफी हॉट नजर आ रही हैं। सुहाना के साथ इस तस्वीर में उनका छोटा भाई अबराम भी दिख रहा है।
इससे पहले भी सुहाना की बिकीनी पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर होती रही हैं। गौरी ने काफी पहले शेयर की थी यह तस्वीर, जिसमें सुहाना ब्लू बिकीनी में दिख रही हैं।
सुहाना की यह तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई थी, जिसमें वह उनकी सहेलियों अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ दिख रहीं।
सुहाना की इंस्टाग्राम पर बिकीनी पिक्स अक्सर चर्चा में रहती हैं। इससे पहले इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर भी नजर आ चुकी है।
इन सहेलियों का गैंग आज का नहीं, बल्कि सालों पुरानी है।
इस हॉलिडे की कुछ और तस्वीरें भी शाहरुख अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं। तस्वीर में सड़क पर बैठे आर्यन, गोद में शाहरुख का छोटा बेटा आर्यन।
शाहरुख के इंस्टाग्राम पर हाल ही में पोस्ट हुई है यह तस्वीर, जिसमें वह अपने दोनों बेटों के साथ हॉलिडे का मजा लेते दिख रहे।
इस समय शाहरुख खान अपने परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां बिता रहे हैं। उन्होंने आनंद एल राय की फिल्म ' जीरो' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी। 'जीरो' इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment