Sunday, July 8, 2018

सलमान खान और जूही चावला...इन दोनों ने फिल्मों में तो साथ काम किया, लेकिन अफेयर की खबरें कभी नहीं आईं, पर आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान कभी जूही से शादी करना चाहते थे। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद सलमान ने कहा है।

दरअसल सलमान एक 26-27 साल पुराना विडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने जूही के पापा से उनका हाथ मांगा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया है। इसमें सलमान कहते नज़र आ रहे हैं, 'जूही बहुत स्वीट और बहुत प्यारी हैं। मैंने तो उनके पापा से पूछा भी था कि क्या आप जूही को मुझसे शादी करने देंगे? लेकिन उन्होंने मना कर दिया। शायद उन्हें मैं पसंद नहीं आया। पता नहीं क्या चाहिए उनको?'

Which actress rejected Salman Khan 25 years ago
किस ऐक्ट्रेस ने किया था सलमान को रिजेक्ट?
Loading
X

यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि अब यह नहीं पता कि सलमान ने यह मज़ाकिया लहजे में कहा या फिर वाकई सलमान जूही के प्यार में पागल थे, लेकिन इतना ज़रूर है कि सालों पहले किसी मनमुटाव के चलते दोनों ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया।

movie actress singer iulia vantur getting away from salman khan
सलमान से दूरी बना रही हैं यूलिया, जानें क्यों
Loading
X

बताया जाता है कि जब एक बार जूही चावला ने सलमान के साथ एक फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था, तो सलमान ने फिर कभी जूही के साथ काम नहीं किया। हालांकि जूही सलमान के साथ काम करने की इच्छा जता चुकी हैं, लेकिन सलमान ने अभी तक भी उस ओर ध्यान नहीं दिया है। सलमान और जूही के बीच सबकुछ ठीक है, लेकिन अब देखना यह है कि ऑन-स्क्रीन दोनों कब साथ नज़र आएंगे।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment