![आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का प्यार दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब उन्होंने अपने इस प्यार का इजहार खुल्लमखुल्ला करना शुरू कर दिया है। (pics: Yogen shah) रणबीर और आलिया खुलकर कर रहे प्यार का इजहार!](https://static.langimg.com/thumb/msid-64937049,width-400,resizemode-4/alia-mahesh-bhatt.jpg)
उन फोटोज़ के सोशल मीडिया में आने पर लोगों के मन पर कई तरह के सवाल उठने लगे। आखिर क्यों रणबीर आलिया के घर गए ? कहीं दोनों की शादी की बात तो नहीं चल रही? ये कुछ ऐसे सवाल थे, जो लोगों के दिमाग में चल रहे थे। उन फोटोज़ में रणबीर, आलिया और महेश भट्ट के बीच गज़ब की बॉन्डिंग देखने को मिली। तीनों ने साथ में डिनर भी किया।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब महेश भट्ट से रणबीर कपूर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब मैंने वे तस्वीरें देखीं तो मुझे अहसास हुआ कि ओह, paparazzi का दौर है और हर तरफ ऐसे लोग मौजूद हैं जो हर वक्त आपकी फोटो और मोमेंट कैप्चर करने के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए मैं इस बारे में कुछ ज़्यादा नहीं कहना चाहता। उन्हें अंदाज़ा लगाने दीजिए कि आलिया और रणबीर के लिए पापा राज़ी हैं या नहीं।'
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का प्यार दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब उन्होंने अपने इस प्यार का इजहार खुल्लमखुल्ला करना शुरू कर दिया है। (pics: Yogen shah)
कुछ वक्त पहले ही दोनों ने पब्लिकली अपने प्यार को कबूल कर लिया।
अब रणबीर कपूर आलिया भट्ट की फैमिली से मिलने उनके घर पहुंचे।
कुछ फोटोज़ सामने आई हैं, जिनमें रणबीर आलिया और उनके पापा महेश भट्ट से बात करते नज़र आ रहे हैं।
हालांकि इस दौरान रणबीर का ध्यान कैमरे पर है।
रणबीर को इस तरह खिड़की से बाहर देखते देख आलिया का ध्यान भी ठिठक जाता है और वह भी खिड़की से बाहर देखती नज़र आईं। हालांकि उनके लुक्स को देखकर लग रहा है कि यूं चुपके से फोटो खींचे जाना उन्हें अच्छा नहीं लगा।
इन तस्वीरों में रणबीर, महेश भट्ट सीरियस नजर आ रहे हैं। आखिर किस बात पर चर्चा हो रही है?
वैसे जो भी हो, लेकिन लग रहा है कि आलिया और रणबीर अब अपने-अपने पैरंट्स को मनाने की जुगत में लग गए हैं। तभी तो जहां कुछ दिन पहले आलिया रणबीर की फैमिली के साथ मिंगल होती दिखीं, वहीं अब रणबीर आलिया की फैमिली को मनाने में लगे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह रिलेशनशिप को लेकर आलिया को कोई सलाह देते हैं तो इस पर महेश भट्ट ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं अपने रिलेशनशिप को उन्होंने किसी से छिपाया नहीं है, लेकिन मैं उन पैरंट्स में से नहीं हूं जो अपने बच्चों को पर्सनल चॉइस पर सलाह देते हैं। आलिया युवा हैं और इस मैटर को उन्हें ही संभालना है। मैं इस बात की इज्जत करता हूं कि जब उन्हें सही लगेगा कि वे दोनों अपने रिश्ते की बात पूरी दुनिया के सामने करेंगे। महेश भट्ट ने आगे ' संजू' में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की और कहा कि वह रणबीर को बेहद पसंद करते हैं।
No comments:
Post a Comment