![7 बार शूट हुआ था इस ऐक्ट्रेस का न्यूड सीन, शूटिंग रुकने पर भी नहीं थमे थे आंसू](https://static.langimg.com/thumb/msid-64937885,width-400,resizemode-4/kubra-seth.jpg)
कुबरा ने यह भी बताया कि आखिर क्यों अनुराग कश्यप ने ऐसा किया था। उन्होंने बताया कि सीन के लिए उन्हें रोना था, लेकिन वह हंसती जा रही थीं। इस बीच अनुराग वहां आए और उनसे पूछा कि उन्होंने अभी क्या पिया है, जिस पर कुबरा ने बताया कि उन्होंने वाइन पी है। इस पर अनुराग ने उन्हें व्हिस्की पीने को दी और फिर उन्हें पूरा सीन पढ़कर सुनाया।
अनुराग उन्हें यह सीन तब तक सुनाते रहे जब तक कुबरा किरदार को फील करना न शुरू कर दें। जब सीन को सुनकर कुबरा की आंखें नम हुईं तब अनुराग उनके पास से उठकर चले गए। उन्होंने किसी को भी कुबरा से मिलने से मना कर दिया, साथ ही व्हिस्की का एक और गिलास उन्हें दे दिया।
सेट पर पहुंचने पर कुबरा ने न्यूड सीन दिया तो अनुराग ने उसे ओके नहीं किया। वह उन्हें फिर से उस सीन को दोहराने के लिए कहते रहे। कुबरा ने बताया कि यह सिर्फ फ्रंट न्यूड सीन नहीं था, बल्कि एक किरदार था, जिसे अनुराग परफेक्ट तरीके से दिखाना चाहते थे ताकि लोग उसकी भावनाओं को महसूस कर सकें। हर टेक के बाद अनुराग उन्हें गले लगाते और उनसे माफी मांगते। सीन तब तक शूट होता रहा जब तक वह सच में रोने नहीं लगीं। आखिरकार सातवीं बार में अनुराग ने सीन को ओके कहा। सीन ओवर होने के बाद भी वह रोती रहीं। अनुराग कश्यप ने कुबरा को गले लगाया और सीन देने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
कुबरा कहती हैं कि वहां से जब वह जाने लगीं तो सेट पर मौजूद स्टाफ ने उनके लिए जोरदार तालियां बजाईं। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि जो सीन उन्होंने दिया है, उसे सीरीज के लिए कितनी खूबसूरती से शूट किया गया है।
कुबरा ने बताया कि जब उन्हें यह रोल मिला था तब ही उन्हें न्यूड सीन के बारे में बता दिया गया था। पहले वह भी इसे लेकर हिचकिचाई थीं, लेकिन सीन को देखने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि टीम अच्छी हो तो कुछ भी गलत नहीं हो सकता।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment