Sunday, July 8, 2018

अजय देवगन और रणबीर कपूर स्टारर डायरेक्टर लव रंजन की अगली फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। अब खबर आ रही है कि लव रंजन की यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी। बता दें कि अजय देवगन और रणबीर कपूर 8 सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों फिल्म 'राजनीति' में एक साथ नजर आएंगे। हालांकि लव रंजन की इस फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, लव रंजन की यह फिल्म क्रिसमस 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अजय देवगन और रणबीर के दोबारा साथ काम करने को लेकर फिल्म की पूरी टीम काफी उत्साहित है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आखिरी बार जब अजय और रणबीर साथ नजर आए थे तो उन्हें साथ स्क्रीन पर उतना स्पेस नहीं मिला था। इसलिए यह उनके फैंस के लिए ज्यादा उत्साहित करने वाला होगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु हो जाएगी।
ranbir kapoors sister special gift for alia bhatt
रणबीर की बहन ने आलिया को दिया स्पेशल गिफ्ट
Loading
X

आपको बता दें कि रणबीर कपूर स्टारर ' संजू' इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। संजय दत्त की जीवन पर बनी यह फिल्म अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसके अलावा रणबीर जल्द ही आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ अजय देवगन माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के साथ 'टोटल धमाल' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह ऐतिहासिक ड्रामा पर आधारित फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वरियर' की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म 2019 में रिलीज होनी है।
watch sanju film review by public
देखिए, संजू फिल्म का पब्लिक रिव्यू
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment