दिन भर चली सोनम कपूर की शादी की रस्मों के बाद अब उनके रिसेप्शन पार्टी का जश्न भी शुरू हो गया है। देखिए, इस पार्टी की खास झलकियां...
शादी के बाद इस तरह दोनों साथ में मेहमानों से रू-ब-रू हुए।
एक-दूसरे का हमेशा के लिए हो जाने के बाद इस कपल का यह अंदाज देखने को मिला।
बॉलिवुड के इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलिवुड के बादशाह कैसे न आते। पत्नी गौरी के साथ शाहरुख सोनम और आनंद के रिसेप्शन में पहुंचे।
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'राजी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सोनम के रिसेप्शन में वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाई दीं।
सैफ अली खान, करीना और करिश्मा कपूर भी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे।
टीवी क्वीन एकता कपूर अपनी मां के साथ इस रिसेप्शन में पहुंचीं। यह ब्लू लहंगा उनपर खूब जच रहा था।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी इस महफिल में रंग जमाने के लिए कुछ इस अंदाज में आए।
उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी भी अनिल कपूर के इस खाश शाम को और खास बनाने के लिए एकसाथ पहुंचे।
रणबीर कपूर सोनम कपूर के रिसेप्शन में इस तरह नजर आए। बता दें रणबीर और सोनम ने फिल्म 'सांवरिया' से एक साथ बॉलिवुड में डेब्यू किया था।
ऐक्ट्रेस विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से साथ सोनम के रिसेप्शन पार्टी में आईं। दोनों ने फटॉग्रफर्स को कुछ यूं पोज दिया।
रिसेप्शन पार्टी से सबसे पहले सोनम के चाचा संजय कपूर की तस्वीरें सामने आईं। उन्होंने अपने बेटे के साथ इस तरह फटॉग्रफर्स को पोज दिया।
रिसेप्शन में पहुंचते ही अनिल कपूर ने फटॉग्रफर्स को ऐसे पोज दिया।
सोनम के रिसेप्शन में ऐक्टर इमरान खान भी पहुंचे। हालांकि, इससे पहले शादी के किसी भी फंक्शन में वह नजर नहीं आए थे।
सोनम के रिसेप्शन में ऐक्ट्रेस कंगना रनौत इस खूबसूरत सी साड़ी में नजर आईं।
फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी ने कंगना के साथ पोज दिया।
भाई हर्षवर्धन कपूर इस फॉर्मल लुक में नजर आए।
सोनम की कजन शनाया कपूर मां के साथ इस खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं।
अनिल कपूर की बेटी की रिसेप्शन में शत्रुघ्न सिन्हा सपरिवार पहुंचे।
ऐक्टर-प्रड्यूसर सतीश कौशिक अपनी पत्नी के साथ रिसेप्शन में पहुंचे।
रिसेप्शन में एनसीपी नेता और बिजनसमैन प्रफुल्ल पटेल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।
अब तक के शादी के हर फंक्शन में सोनम-और आनंद का ऐसा शरारत भरा अंदाज देखने को मिला है।
जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के साथ सोनम के रिसेप्शन में पहुंची। दोनों किसी परी से कम नहीं नजर आ रही हैं।
शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ सोनम कपूर के रिसेप्शन में पहुंचे। शाहिद और सोनम की बेहतरीन केमिस्ट्री फिल्म 'मौसम' में देखने को ंमिली थी।
काजोल ने कहा, 'मैं हॉलिवुड फिल्मों में काम करना पसंद करुंगी। वैसे मेरे दिमाग में कोई विशेष शैली नहीं, यह डिपेंड करता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे अपील करती है या नहीं। मैं वही सवाल यहां भी करुंगी जो मैं बॉलिवुड का कोई भी प्रॉजेक्ट करने से पहले हिन्दी फिल्मों के लिए करती हूं।'
आज बॉलिवुड ऐक्टर अजय देवगन का जन्मदिन है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'रेड' को आलोचकों और दर्शकों ने काफी पसंद किया। अजय इंडस्ट्री के एक ऐसे ऐक्टर हैं जिन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है, चाहे वह ऐक्शन हो, कॉमिडी हो, रोमांस हो या ड्रामा हो। वह अपने इंटेंस लुक के लिए मशहूर हैं और लोगों का ऐसा मानना है कि वह अपनी आंखों से ही ऐक्टिंग कर जाते हैं। इस गैलरी के जरिए हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं...
अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ। उनके पिता वीरू देवगन ने हिंदी फिल्मों में स्टंट कोरियॉग्रफर और ऐक्शन फिल्म डायरेक्टर के रूप में काम किया। वहीं, उनकी मां वीणा देवगन ने कुछ फिल्मों का निर्माण किया। अजय के भाई अनिल देवगन भी फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर हैं।
अजय ने मुंबई के सिल्वर बीच हाई स्कूल और मीठीबाई कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है।
लीड ऐक्टर के तौर पर अजय ने फिल्म 'फूल और कांटे' से अपना बॉलिवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू ऐक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था।
इसके बाद अजय ने 'जिगर', 'दिलवाले', 'सुहाग', 'विजयपथ', 'नाजायज', 'इश्क', 'हम दिल दे चुके सनम', 'गोलमाल', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'सिंघम', 'बोल बच्चन', दृश्यम जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। इन फिल्मों को बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यही नहीं, अजय को 'जख्म' और 'द लेजंड ऑफ भगत सिंह' के लिए बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला।
अजय का रवीना टंडन और और करिश्मा कपूर जैसी ऐक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ा। कहा तो यह भी जाता रहा कि अजय ने करिश्मा के लिए रवीना को छोड़ दिया। हालांकि, बाद में एक इंटरव्यू में अपने अफेयर की बातों को खारिज कर दिया।
अजय ने 14 फरवरी 1999 को काजोल से शादी कर ली। दिलचस्प बात यह है कि अजय अपना हनीमून बीच में ही छोड़कर चले आए थे क्योंकि उन्हें होम सिकनेस हो रही थी और वह अपने घर को मिस कर रहे थे। बता दें, शुरू में ऐसा कहा गया कि अजय और काजोल की की जोड़ी अच्छी नहीं है लेकिन बाद में यह रिश्ता बॉलिवुड के सबसे सफल रिश्तों में से एक साबित हुआ। दोनों के एक बेटा और एक बेटी युग और न्यासा हैं। अजय और काजोल ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है।
अजय देवगन फिल्मी पार्टियों से दूर रहते हैं। वह बॉलिवुड की किसी भी पार्टी में बेहद कम नजर आते हैं। वह काम खत्म होते ही घर जाकर बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। यही वजह है कि वह 'फैमिली मैन' के रूप में जाने जाते हैं।
कई ऐक्टर्स की तरह अजय ने भी कई अच्छे रोल्स को ना कर दिया। जैसे उन्हें फिल्म 'करण-अर्जुन' में सलमान खान वाला रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। इसी तरह फिल्म 'डर' में जब शाहरुख खान वाला रोल आमिर खान ने ठुकरा दिया तो इसे अजय को ऑफर किया गया लेकिन इसके लिए भी उन्होंने मना कर दिया।
फिल्म इंडस्ट्री में अजय के कम ही दोस्त हैं क्योंकि वह बेहद शांत स्वभाव के हैं। वह संजय दत्त और सलमान खान को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं। यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि अजय पहले ऐसे स्टार हैं जिन्होंने 6 सीटर प्राइवेट प्लेन का चलन शुरू किया था।
आपको बता दें कि काजोल ने इस फिल्म में इलास्टीगर्ल हेलेन पार के कैरेक्टर को आवाज दी है। यह सीक्वल फिल्म 2004 में आई फिल्म का संस्करण है जिसमें क्रैग टी. नेल्सन ने बॉब पार के चरित्र, होली हंटर ने इलास्टीगर्ल के चरित्र और सैमुएल एल. जैकसन ने फ्रोजोन के चरित्र को आवाज दी है। यह फिल्म भारत में 22 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment