Friday, June 8, 2018

अक्षय स्टारर 'टॉइलटः एक प्रेम कथा' को मिली चीन में धमाकेदार ओपनिंग

akshay kumar starrer film toilet ek prem katha gets much larger release in china
सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म टॉइलटः एक प्रेम कथा को आज चीन में जबरदस्त ओपनिंग मिली। बताया जा रहा है इसके पहले रिलीज हुई फिल्में 'हिंदी मीडियम' और 'बजरंगी भाईजान' से भी ज्यादा बड़ा रेकॉर्ड इस फिल्म के नाम दर्ज हुआ है। अक्षय और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म को चीन में 11,500 स्क्रीन मिले, जिनके हर रोज लगभग 56 हजार शोज चलाए जाने हैं। ऐसे मिले अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए बताया जाता है कि अब शोज 58 हजार तक किए जा सकते हैं।

पढ़ेंः वह कहते हैं मनचाहा पैसा ले लो, मैं इंकार कर देता हूं: अक्षय कुमार

'स्वच्छ भारत' अभियान के सपॉर्ट में पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई इस फिल्म को भारत में काफी तारीफें मिली। पिछले साल की हिट फिल्मों में से एक इस फिल्म ने अपनी रिलीज पर 134.22 करोड़ रु. की कमाई की थी। यहां बता दें चीन में रिलीज होनेवाली अक्षय की यह पहली फिल्म है। फिल्म को चीन में 'टॉइलट हीरो' टाइटल के साथ रिलीज किया गया है।

. @akshaykumar - @psbhumi 's #ToiletEkPremKatha to release in #China on June 8th.. Titled #ToiletHero https://t.co/mXZTq3i6YX

— Ramesh Bala (@rameshlaus) 1527829540000

पढ़ेंः अब चीन में रिलीज़ होगी अक्षय कुमार की 'टॉइलट: एक प्रेम कथा'

बता दें मशहूर बिल गेट्स भी अक्षय स्टारर इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। इस फिल्म को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है। अगर अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो आजकल वह फिल्म 'गोल्ड' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा उनके खाते में साइंस फिक्शन '2.0', कॉमिडी फिल्म 'हाउसफुल 4' के अलावा 'केसरी' जैसी अन्य बायॉपिक फिल्में भी हैं।

akshaychina
अक्षय कुमार भीड़ से घिरे, कार्यक्रम बीच में ही छोड़ा
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment