Wednesday, June 6, 2018

रणवीर सिंह और सारा अली खान ने शुरू की फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग

ranveer singh and sara ali khan starrer film simmba shooting started director rohit shared first look
सुपरहिट फिल्म 'पद्मावत' से अपनी ऐक्टिंग का सभी को फैन बनाने के बाद रणवीर अब फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसमें उनके साथ बॉलिवुड में जल्द डेब्यू करने जा रहीं ऐक्ट्रेस सारा अली खान नजर आएंगी। इस कॉमिडी फिल्म को डायरेक्ट रोहित शेट्टी कर रहे हैं और इसे प्रड्यूस करण जौहर ने किया है। बताया जाता है फिल्म में रणवीर पुलिस अफसर बने, मसखरी करते नजर आएंगे।

पढ़ेंः रणबीर कपूर के कारण रणवीर सिंह से शादी नहीं कर रही हैं दीपिका?


आज इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हई है। जिसके बाद लगभग अगले दो महीने तक फिल्म की शूटिंग देशभर के अलग-अलग लोकेशंस पर की जाएगी। रोहित ने शूटिंग की शुरुआत होते ही फिल्म में रणवीर व सारा का लुक अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें रोहित, रणवीर, सारा के साथ करण जौहर भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं दोनों लीड ऐक्टर्स का लुक थोड़ा रेट्रो स्टाइल में लिए हुए लग रहा है।

पढ़ेंः रणवीर सिंह बने 2017 के मोस्ट डिजायरेबल मैन


बता दें यह फिल्म तमिल फिल्म 'टेंपर' का हिंदी रीमेक है। जिसमें रणवीर की जोड़ी पहली बार सारा के साथ नजर आनेवाली है। रोहित ने रणवीर का एक विडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह अपनी फिल्म के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, जिसमें रोहित बीच में आकर खलल डाल देते हैं। तभी सारा आती है तो और मराठी में कुछ बोलती है तो रणवीर और रोहित एकसाथ 'आइला! अमृता सिंह' चिल्लाते हैं। बता दें सारा अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' के साथ इस फिल्म में भी काम करेंगी। 'केदारनाथ' में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया है। 'सिंबा' इस साल के अंत तक दिसंबर में रिलीज होगी। वहीं रणवीर की फिल्म 'गुली बॉय' अगले साल फरवरी में रिलीज हो सकती है।

ranveersimba1
रणवीर सिंह ने कहा- नम्बरों के चक्कर में कभी नहीं पड़ता
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment