अक्षय कुमार की फिल्म ' गोल्ड' का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार काफी सीरियस एक्सप्रेशन के साथ बैठे हैं और बैकग्राउंड में ब्रिटेन का एक झंडा है। कुछ दिन पहले ही 'गोल्ड' का एक प्रोमो रिलीज किया गया था जिसमें अक्षय सीने से तिरंगा लगाकर नजर आ रहे थे।
'गोल्ड' में अक्षय एक हॉकी प्लेयर तपन दास की भूमिका में हैं और वह ओलंपिक्स में आजाद भारत को गोल्ड दिलाना चाहते हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की प्रॉडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस पोस्टर को शेयर किया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, '15 अगस्त 1936, बर्लिन ओलंपिक्स, उस दिन तपन दास को पता चला कि अपना देश गुलाम हो तो कैसा लगता है।'
15 जून को ही मेकर्स ने इस फिल्म का यह प्रोमो रिलीज किया था।
'गोल्ड' में अक्षय एक हॉकी प्लेयर तपन दास की भूमिका में हैं और वह ओलंपिक्स में आजाद भारत को गोल्ड दिलाना चाहते हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की प्रॉडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस पोस्टर को शेयर किया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, '15 अगस्त 1936, बर्लिन ओलंपिक्स, उस दिन तपन दास को पता चला कि अपना देश गुलाम हो तो कैसा लगता है।'
15th August, 1936- Berlin Olympics. Uss din Tapan Das ko pata chala ki apna desh ghulam ho, toh kaisa lagta hai.… https://t.co/xogdfSEYIk
— Excel Entertainment (@excelmovies) 1529292600000
15 जून को ही मेकर्स ने इस फिल्म का यह प्रोमो रिलीज किया था।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment