Saturday, June 9, 2018

सोनम कपूर को हज्बंड आनंद ने कैसे किया बर्थडे विश, देखिए

husband anand ahuja took to social media to post an adorable wish for his wife sonam kapoor
बॉलिवुड स्टार सोनम कपूर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं और यह जन्मदिन उनके लिए दो वजहों से बेहद खास है। एक तो शादी के बाद उनका यह पहला बर्थडे और दूसरा कि इन दिनों सोनम 'वीरे दी वेडिंग' की सफलता का जश्न मनी रही हैं। सोनम के जन्मदिन पर उनके हज्बंड आनंद आहूजा ने उन्हें जन्मदिन पर कुछ स्पेशल तरीके से विश किया है।

सोनम की ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर पोस्ट कर आनंद ने लिखा है, 'जब सोनम अपने बर्थडे (केक) की तरफ देखती हैं तो उनका लुक ऐसा ही होता है। यह मेरा छोटा सा तरीका है ये बताने का कि कितनी खूबसूरत तस्वीर है यह।'

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja) on


sonam-kapoor
सोनम कपूर ने कुछ इस तरह दी आनंद अहुजा को जन्मदिन की बधाई
Loading
X

यहां बताना चाहेंगे कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने आज से ठीक एक महीने पहले 8 मई को मुंबई में शादी रचाई। हालांकि, शादी के तुरंत बाद सोनम को अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से कान फिल्म फेस्टिवल रवाना होना पड़ा और वहां से आने के बाद वह 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में व्यस्त हो गईं। फिलहाल सोनम के लंदन में होने की खबर है और बताया गया है कि वह आज का दिन अपने हज्बंड आनंद और बहन रिया के साथ इंजॉय कर रही हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment